बस प्रयास करना बाकी है

20 8 8
                                    

है आसमान तुम्हारा, पंख तुम्हारे,
उड़ान भड़ना बाकी है।

है जुनून तुम्हारा ,लक्ष्य तुम्हारे,
कदम बढाना बाकी है ।

है चाँद तुम्हारा, सितारे तुम्हारे,
पाने की चाहत रखना बाकी है।

है ख्वाब तुम्हारा, सपने तुम्हारे, 
जागने की हिम्मत करना बाकी है।

है सफर तुम्हारा, रास्ते तुम्हारे, 
सफर की शुरूआत बाकी है।

है समय खड़ा, इंतज़ार में तुम्हारे,
समय पर काम करना बाकी है ।

है नियति तुम्हारी, जीत तुम्हारी, 
बस प्रयास करना ही बाकी है ।

----‐->saniya❤️

Wandering mind❤️Where stories live. Discover now