11 mission अर्पित

1 0 0
                                    

पिछले पार्ट में देखा था अर्पिता को एक नई दोस्त मिलती है अनन्या।जो कि उसके दादी के रिश्तेदार की बेटी हैं।उसके साथ बाते करते करते अर्पिता को अपना सा महसूस हुआ। अब देखते हैं आगे क्या होता है। अब देखते हैं आगे।
अनन्या के जाने के बाद रंजीता का फोन आया।रंजीता ने कहा," क्या आज इतनी बसी हो गई थी क्या एक भी call नहीं किया।"अर्पिता ने मुस्कुराते हुए आज दिन भर की बाते कहा ,अनन्या और उसकी मा के बारे में भी कहा।ऐसी ही दोनों के बाते चली।0होने रखते वक़्त रंजीता ने पूछा ,"अर्पित के बारे में क्या हुआ,तुमने उसकी डिटेल्स पता लगाया या नहीं?"अर्पिता को याद आया कि उसने आज दिन भर mobile ही देखा नहीं था।उसने रंजीता को कहा कि अब तक उसे बस अर्पित कि address , date of birth और profession ही पता चला है,और कुछ भी नहीं।रंजीता ने अर्पिता को एक प्लान बताया कि वो facebook में एक fake account खोले और उस account से अर्पित को request भेजे ,उसके बाद चैटिंग करके पता लगाए।अर्पिता ने कहा कि उसने अगर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ही नहीं किया तो? रंजीता ने उस समझता और ऐसा ही करने को कहा।अर्पिता भी मान गई।और जल्दी से फोन रख के एक fake account बनाया।इस मिशन को उन दोनों ने "mission arpit"नाम दिया😂।
अगली सुबह नींद खुल ते ही अर्पिता ने सबसे पहले अर्पित को request send किया और एक "Hi" मेसेज किया। उसकी accept होने तक का इंतजार किया।आज sunday था इसलिए अर्पिता को कॉलेज जाने की भी टेंशन नहीं थी।ऊपर से साम रंजीता को भी बुला लिया उसने।दो दोस्त चत पे बैठ कर बात कर रहीं थी।अर्पिता ने कहा ,"मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा कि ऐसी ही अर्पित कोई है जैसा में चाती थी और जिसको मैने सपने में भी देखा है।ऐसा कैसे हो सकता है?ये हकीकत है या सपना?"तभी रंजीता उसको एक थापड़ मरती है और अर्पिता जब पूछती है कि क्यों मेरा थापड़ तो वो कहती है कि अर्पिता सपने में है या हकीकत में जान ने केलिए 😂।अर्पिता कहती है कि ,"कितनी जल्दी सरोज मेरी ज़िन्दगी में आया और चला गया ,कभी सोचा न था मैंने की सरोज से दूर हो जाऊंगी।अगर मिलना ही नहीं था तो भगवान ने क्यों मेरी ज़िन्दगी में उसे लाया😟? तभी रंजीता ने कहा कि," अगर अर्पिता सरोज की हो जाती तो "अर्पित की अर्पिता" कौन होती 😝?तूने तो सुना ही होगा "When someone comes into our life ,God send them for a reason that either to learn from them or live with them ."
रंजीता ने अर्पिता की समझाया और कहा कि वो चिंता ना करे ,जो हो रहा है जो होगा और जो हुआ अच्छे केलिए हुआ।" अगर तुझे सरोज की याद सताती है ना तो भूल जा की सरोज कभी था तेरी लाइफ में। भगवान ने सरोज की मिलाया पर दिलाया नहीं इसके कुछ तो अच्छा होगा ही।अब अर्पित भी आया है तेरी ज़िन्दगी में जिसका इंतज़ार था वो तो मिल ही गया मानो।"अर्पिता ने कहा,"मेने उसे देखा है बस,वो मिलेगा या नहीं में नहीं जानती ।"रंजीता ने फिर से कहा ,"कहीं ना कहीं अर्पित का तेरी ज़िन्दगी में आने में कुछ तो राज है।अगर तुझे सच बताई तो मुझे लगता है कि तू सरोज से ज्यादा भी अर्पित को चाहती थी इसलिए भगवान ने अर्पित को दिखाया तुझे।अच्छा ये बता की उसने request accept की या नहीं? अर्पिता कुछ बोलती उसके पहले उसको एक मेसेज आया ,और वो मेसेज किसी और का नहीं बल्कि अर्पित का था।अर्पिता तो मानो आसमान में उड़ने लगी ।पर जब उसने मेसेज खोला देखा अर्पित ने लिखा है,"Hey!I don't know who are you, can you introduce yourself because I don't accept requests of unknowns " "unknowns" ये वर्ड सुनके उसे थोड़ा बुरा लगा,क्यों की वो अर्पित को imagination में ही अपना मानती थी, लेकिन हकीकत और imagination अलग है । आज उसे ये पता तो चल ही गया।Imaginaton में भले ही अर्पित उसकी अपना हो लेकिन हकीकत ये है कि वो उसे जनता तक नहीं। अर्पित की मेसेज को पढ़कर अर्पिता की चेहरे की हालत से ही पता चल रहा था कि उसकी हालत कैसी है।रंजीता ने ऐसी हालत देख के कहा ,"तुझे उस से प्यार तो नहीं हो गया ना?जो उसकी ऐसी बातों में तेरी हालत ऐसी हो गई है।अरे!में भी पागल हूं ना तुझे तो उस से प्यार कब का था लेकिन बस हकीकत में तूने उसे देखा नहीं था।" अब अर्पिता भी सोच में पड़ गई को अर्पित को क्या रिप्लाइ दे,उसने सोचा कि सही जवाब दे देगी लेकिन फोर्स सोचा कि अगर अर्पित कभी उसके सामने आए और उस से पूछेगा की क्यों उसने फेक अकाउंट से request सेंड किया तो वो क्या कहेगी या फिर अर्पित ऐसा ना सोच बैठे को अर्पिता हर लड़के को ऐसी ही मेसेज करती है।ये सब सोच के उसने रिप्लाइ नहीं दिया।
अगली सुबह जब अर्पिता उठती है,तो वो देखती है कि एक नंबर से उसे 4 miss call आए हैं।
अब अगले chapter में देखते हैं कि क्या होता है।

Arpit Ki Arpitaजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें