Chapter -14

307 10 0
                                    

रवी की तेज आवाज मेरे कानों में पडी  तो मैं एकदम से उठ बैठा !

पता नही वो कब से मुझे उठा रहा था ,मैने उठ के मुह हाथ धोया और रवी की लाई चाय पीने लग गया !

रवी ";- यार चल फिर निकलते है ,यहा भी अभी आसपडोस वाले माँ के पास आते रहै गे !हम तब तक हो कर आते है !

मैं और रवी मां को समझा कर बाईक पर निकल लिए !

हमने कुछ देर पहले उसी नम्बर पर फोन मिलाया रवी के फोन से जो नम्बर नमन लडके का था लेकिन वो नम्बर बोल रहा था कि ये नम्बर मौजूद नही है !!!

रवी बोला ";-चलते है यार उसी फोन वाली  दुकान से पता कर लेगे इस नम्बर की डिटेल कि किसका है और कुछ देर में ही फोन की दुकान पर पहुंच गये !

रवी दुकान वाले से बोला ";- यार एक और नम्बर की डिटेल पता करवानी है प्लीज यार कुछ मदद कर !!!!!

दुकान वाला बिना कुछ सोचे तपाक् से बोला ";- जानता हूं किसका नम्बर पता करने को कहो गे मैं उसको वेसे ही जानता हूं अब तुम लोग पता करने आये तो बता देता हूं नही तो मैं नही बताता !!

मैं और रवी उसकी बात सुन कर हैरान हो गये और रवी बोला ;-" यार तू हमारा दोस्त है कि दुश्मन ?

""क्यो नही बताया पहले तूने फिर ??? रीना तेरी भी तो बहन जैसी ही थी !

वो दुकान वाला बोला ";- दोस्त हो तभी तो बता रहा हू नही तो मैं कभी इस चक्कर में नही पडता !!

रवी";- चक्कर!! क्या बात है यार बता अगर भाई है मेरा तो ???

वो बताने लग गया ";- देखो यार मेरा नाम इसमें मत लाना कही भी ! वो नम्बर जो रीना की फोन लिस्ट में सबसे ज्यादा है वो यहा के जमींदार के बेटे नमन का है मैने जब रीना के फोन की डिटेल निकाली थी मुझे उसी वक्त समझ आ गया था कि वो नम्बर नमन का है !

रवी और मैं उसकी बाते सुन रहे थे वो आगे बोला ;-" यार वो नमन एक नम्बर का आवारा बदमाश लडका है बहत गुंडागर्दी मचा कर रखता है वो और बहुत लडकियो के साथ गलत कर चुका है लेकिन किसी की हिम्मत नही उसको जा कर पूछे !

अंतजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें