क़ाबलियत...

0 0 0
                                    

ज़िंदगी में अपनी क़ाबलियत का
ठीक ठीक अंदाज़ा आपको होता है
ऐसे कई पल आते हैं जब
आपको आभास होता हैं कि
आप क्या कुछ नही कर सकते हैं
अक्सर मसला अपनी क़ाबलियत को
बढ़ाने का तो कदापि नही होता हैं
मसला तो हैं वे बातें, वे लोग, वे हालात,
जो आपकी राह की रुकावट बने खड़े है
वे सब आपके लिए रुकावट बनते जा रहें हैं,
क्योंकि आपने ख़ुद उन्हें वो सब करने देने की
एक आदत सी बना ली हैं
बस अपनी आदत पर काम कीजिये,
थोड़ा सोचिये जरूर
बस बाकी सब खुद-ब-खुद दुनिया में
हाँसिल होता जायेगा...✍

Jaswinder chahal
3/3/2024

Navigating Life tapestry : through quotes शब्दजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें