31-विद्युत का वर्चस्व

6 2 1
                                    

जिस प्रकार पहिये के आविष्कार ने,
मनुष्य के जीवन में क्राँति का संचार किया था,
उसी प्रकार विद्युत का आविष्कार भी,
मील का पत्थर साबित हुआ है,
पूर्व में जो तड़ित,
आसमान में बादलों के संग गरजती थी,
इंसान ने उसे तारों और केबिलों में उतार लिया है,
आज वही विद्युत,
मनुष्य के जीवन को गति प्रदान कर रही है,
आज मनुष्य का जीवन,
विद्युत को गुलाम बनाने के उपरांत,
स्वयं विद्युत का गुलाम हो चुका है,
आज मनुष्य को सुबह से लेकर शाम तक,
विद्युत पर निर्भर रहना पड़ता है,
मोबाईल,बल्ब,टीवी,कार,बस और रेल आदि,
सभी विद्युत के सहारे कार्य करते हैं,
आज विद्युत मनुष्य के जीवन का,
अभिन्न अंग बन चुकी है,
इसके बगैर किसी भी वर्ग या कोटि के इंसान की,
सुखद जीवन की आशा नही की जा सकती,
विद्युत एक वरदान है,
इसे अभिशाप मत बनने देना,
अपनी दिनचर्या को इतना भी सरल मत बनाओं,
कि शरीर निष्क्रिय ही हो जाये,
आपका शरीर ही विद्युत को समर्पित हो जाये,
जिन कार्य को हाथों से कर सकते हो,
जिन कार्यों को पैरों से कर सकते हो,
उनमें विद्युत का सहारा लेने से बचना चाहिए,
इसे विद्युत भी बचेगी,
और आप भी।
-अरुण कुमार कश्यप
06/09/2024


सूरज फिर निकलेगा जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें