एक छोटा बच्चा

92 15 43
                                    



अगर मैं पलट लूँ कुछ पन्ने

अतीत के,

तो एक बड़ा अजीब दौर याद आता है,

बिखरे बालों में,

खोया राहों में,

एक बच्चा नज़र आता है!



जिसके जूतो पे कीचड़ के छींटे है,

जिसके हाथो में आम रस की खुसबू है,

उसके कंधो पे टंगा एक बस्ता है

जहाँ कदम मुड़ें, उसका वही रस्ता है!



बेपरवाह है दुनिया के उसूलों से,

निकाला गया है वो कई स्कूलों से,

किताबें शायद उससे बात नहीं करती,

गिरता आया है जीवन के हर एक झूले से!



रुक जाती है निगाहें उसकी,

जब सोहन की माँ उसे बस स्टॉप छोड़ने आती है,

और वह बस इशारों से ही कह पाता है की उसका मन,

सोहन के पॉकेट में रखी चॉक्लेट पे आ गया है!



वह ढूँडने निकलता है हर शाम

की किसी दुकान पे उसको कुछ सपने मिल जायें,

की उसको शायद अपने मिल जाए!

एक माँ मिल जाए,

एक बहन मिल जाए,

एक बाप मिल जाए!



फिर लौट आता है वो फिर उसी घर में

जहा सब अंजान है,

जहाँ वह सिर्फ़ एक मेहमान है,

जिनके चेहरे वो याद भी नही रख पाता है,

जिनकी आवाज़ रात में नहीं पहचान पाता है!


शायद खो गया है,

वो खुद की बनाई हुई

भूलभुलैया

में खो गया है,

उसको समझने की कोशिश

मैं करता हूँ,

यूँही हर रोज, सोने से पहले,

अतीत के कुछ पन्ने पलट कर उसे एक

बार याद ज़रूर करता हूँ!

बार याद ज़रूर करता हूँ!

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

कविता


आशुतोष मिश्रा

(ऑगस्ट)




A/N

Hello Guys, how was the poem?

What did you imagine while reading this?

If you want you can give your ratings! One being 'extremely pathetic' and ten being 'Masterpiece'! 

Thanks for reading! Make sure you vote too! Sometimes, we get so overwhelmed and then we forget to vote!  Happens to me all the time.


I might be wrong when I say this but I have felt that Hindi is slightly underrated on Wattpad. There are a very few writers who are writing in Hindi. So I will request you all to show your support to our language and if possible try writing in Hindi as well. 

If you know any friends who know Hindi and have interest in reading Poems aka Kavitas, kindly tag them here to inform them about the poem. Thanks a lot for your support. Happy Reading. 


दरवाजे पर दस्तकजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें