@@@@@@
एक शमां ताक पर, जलता रहा रात भर
एक चांद आसमां में चमकता रहा रात भरहुजूम-ए-अंजूम से भरे इस कहकशे में
तन्हा चांद आसमां में तड़पता रहा रात भरसियाह रात के अंधेरों से खलिश नहीं पर
इंतज़ार-ए-शफ़क में दिल मचलता रहा रात भरसुर्खरू चांद की चांदनी सरे कायनात में फिर भी
ख़्वाब चराग-ए-महर से ही क्यूं भरता रहा रात भरमुकद्दर के अंधेरे से ज़मीनी शफ़क का सफर
ख़्वाब के फ़सानो में बदलता रहा रात भरAria
आप पढ़ रहे हैं
तसव्वुर (Urdu Poetry)
Poetryकिस गुल से हुस्न टपकता है किस खुश्ब की रवानी रहती है तेरे नर्म होंठो की अरक हर गुलशन की कहानी कहती है ........ (जब सहबा ए कुहन....) और जबसे सुना है उनके खयालात हमारी कब्र को लेकर जनाब! हमें तो अब मरने से भी मोहब्बत हो गई ...... (मोहब्बत हो गई...) इ...