~~~~~~~~~~~
अगर तुम हो तो फिर ठीक है
'गर नहीं, तो फिर कुछ नहीं"जान" ज़िंदगी तुमसे हसीं है
अगर तुम नहीं, तो फिर कुछ नहींअगर तुम मह-जबीं, तो फिर ठीक है
'गर नहीं, तो फिर कुछ नहींहम तो तुम्हारे होने से ही खुश हैं
अगर तुम नहीं तो फिर कुछ नहींअगर तुम बेहतरीन, तो फिर ठीक है
'गर नहीं, तो फिर कुछ नहींहम तो मुकम्मल ही तुम्हीं से है
अगर तुम नहीं, तो फिर कुछ नहींअगर हम तुम्हारे कुछ हैं, तो फिर ठीक है
'गर नहीं, तो फिर कुछ नहींहमारी तो सारी काएनात ही तुम हो
अगर तुम नहीं, तो फिर कुछ नहींअगर तुम हमसे आश्ना हो, तो फिर ठीक है
'गर नहीं तो फिर कुछ नहींहमारा तो तआ'रुफ़ ही तुमसे है
अगर तुम नहीं तो फिर कुछ नहींQuoted by - Aria
आश्ना - Acknowledge, familiar
तआ'रुफ़ - Introduction
मह-जबीं - Beautiful, The head of moonFirst I wrote the first four lines, but then I don't know what comes in my mind and I wrote further four lines and then whole poem😂. Such an idiot I am. Well, it just happened this way. I hope you liked the poem. Please share your thoughts.
आप पढ़ रहे हैं
तसव्वुर (Urdu Poetry)
Poetryकिस गुल से हुस्न टपकता है किस खुश्ब की रवानी रहती है तेरे नर्म होंठो की अरक हर गुलशन की कहानी कहती है ........ (जब सहबा ए कुहन....) और जबसे सुना है उनके खयालात हमारी कब्र को लेकर जनाब! हमें तो अब मरने से भी मोहब्बत हो गई ...... (मोहब्बत हो गई...) इ...