था एक दोस्त मस्ताना,
समझा था उसे बहुत सयाना
हमारी दोस्ती का था क्या कहना;
पल-पल का था हमारा उठना-बैठना।भले ही थी मेरी ज्यादा दिलचस्पी,
इस अनूठे दोस्ती में,
सीखी थी ना जाने कितनी बातें,
कुछ जुड़ी जीवन से, अनगिनत मुलाकातें।भले ही था वह कुछ रुखा- सुखा,
बात करने की आदत नहीं थी,
शायद जीवन ने दिखाया वक्त- पूर्व ऐसा सत्य;
कि बन चुका था सारांश वो एक अनसुलझी पहेली का।थी कई दिक्कतें झेली उसने
हार ना मानी किसी भी परिस्थिति में,
मेरी भी कुछ मदद रही होगी,
जाने या अनजाने में ।ऐसा ना कहीं सुना होगा वार्तालाप,
विश्व के सारे भाग का था सार;
शायद इतना था हमें प्यार,
जो दोस्त से बढ़कर, भाई का भी था भाव ।क्यों कहा उसने इस दोस्ती को 'फसाना';
माना आप को इस संबंध हेतु गलत इंसान
शायद ज्यादा उम्मीद रखी मैंने,
या कोई कारण है विरान
नहीं रहा वो अब सयाना -
था मेरा एक दोस्त मस्ताना।
लक्ष्यचित्र स्तोत्र: इंटरनेट से।
आप पढ़ रहे हैं
वास्तविक कविताएँ
Poetryनमस्कार ! मैं लक्ष्य हूँ। मैं एक MBBS छात्र हूँ।😌 यह मेरे हिंदी दीर्घ और लघु कविताओं का संकलन है।😃 मैंने नौवीं कक्षा से कविताएँ लिखना शुरू किया और उन्हें फेसबुक पर डालता था। कई सुझावों के मद्देनज़र मैंने अपने ख़यालों को एक अलग मंच देने का निर्णय ल...