Life 1 continue

282 14 0
                                    

उसके दादा उसके बडें भाई और छोटी बहन को ज्यादा प्यार करते थे उनके ज्यादा करीब थे । प्रिंस हमेशा बदमाशियों में ही लगा रहता था इसलिए वे उसे ज्यादा पसंद नहीं करते थे और उसके छोटे दादा अपने दोनों पोतो को ज्यादा प्यार करते थे इस पर भी प्रिंस को लगता कि उससे कोई घर वाला प्यार ही नहीं करता।

अगला साल आ जाता है और अब दोनों पांचवी में पढ़ रहे थे वे दोनों इस साल नवोदय की परीक्षा दिलाते है और थोड़े दिनों बाद नवोदय का परिणाम भी आ जाता हैं ।

नवोदय में वीरू का चयन हो जाता हैं लेकिन प्रिंस का नहीं हो पाता । तब उसके पापा उसे बहुत डांटते हैं और कहते हैं कि तुम तो बेकार है मैंने तुम पर अपना इतना समय लगाया फिर भी तुम परीक्षा पास नहीं कर पाए तुमने मेरी मेहनत को पानी में मिला दिया यह कहते हुए वह बाहर चले जाते है ।

प्रिंस को भी अपने आप पर बहुत गुस्सा आ रहा है और उसे दुख भी हो रहा था कि उसका चयन नहीं हुआ । अब उसे एक और चीज का दुख हो रहा था कि वह वीरू के साथ नहीं रह पाएगा।

कुछ दिनों बाद वीरू नवोदय चला जाता है वह बहुत अकेला पड़ जाता है और अपने कमरे में ही अकेला रहने लगता है । कभी-कभी मन बहलाने के लिए वह अपने छोटे भाई- बहन के साथ कुछ खेल लेता था नहीं तो वह अपने कमरे में एक मरे हुए व्यक्ति की भांति पड़ा रहता।

छुट्टियों में वीरू जब घर आता था तो प्रिंस जी उठता था लेकिन अब वीरू भी पहले के जैसे नहीं रहा वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देता और इधर उधर की बातें ,खेलने में ज्यादा ध्यान नहीं देता था। लेकिन अभी भी वह प्रिंस को ही अपना सबसे प्यारा दोस्त मानता था अब भी उन दोनों के बीच में उतना ही प्यार था जितना बचपन में था।

अब दोनों 15 साल के हो चुके थे प्रिंस गांव में रहने के कारण वह सब कुछ जानता था जो एक गांव का लड़का जानता है । जब भी वीरू नवोदय से आता दोनो बैठकर पूरे गांव की चुगलियां भी करते।

एक दिन वे दोनों तालाब में नहाने जाते है तलाब में पानी भरा हुआ था तभी अचानक वीरू का पैर फिसल जाता है जिस कारण से वह डूबने लगता हैं प्रिंस को भी गहरे पानी में अच्छे से तैरना नहीं आता था लेकिन वीरू को डूबता देख कर वह अपनी जान की परवाह ना करते हुए उसे बचाने गहरे पानी में दौड़ पड़ता है और उसे बचा लेता है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें