The story of young girl 2

916 17 3
                                    

जैसे मैंने बताया कि अब वह 9 महीने की गर्भवती थी। उसका बच्चा भी जन्म लेने वाला था। अब रोहित उसे ज्यादा देखने आने लगा और देखते ही देखते वह दिन भी आ गया जब उसके बच्चे का जन्म होने वाला था। वे पहले से ही पास के सरकारी अस्पताल में चले जाते हैं और वहां बच्चे का जन्म होता है। बच्चा बहुत ही सुंदर , गोरा और स्वस्थ पैदा होता है वे 2 दिन अस्पताल में रहते हैं और 2 दिन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है ।

छुट्टी के बाद फिर प्रीता अपने कमरे में आती है और वहां रहने लगती है ।तीन ही दिन उसने अपने बच्चे के साथ बीताये थे कि उसके पापा रात को फोन करते है और वे कहते हैं कि इस बार वे पैसा देने खुद उसकी मम्मी के साथ आएंगे और वे कहते हैं कि वे कल ही आ रहे हैं ।

वे कहते हैं कि इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा यदि अगर तुम्हारी कक्षा होगी तो तुम्हें छुट्टी लेनी पड़ेगी। प्रीता घबरा जाती है और ठीक है कह कर फोन रख देती है। वह सोचने लगती है कि उसके माता पिता को उस पर शक होने लगा है इसलिए वे उसे कल ही मिलने आना चाहते हैं।

अब जो हुआ सो हुआ यह सोच कर अब वह इस बच्चे का क्या करें यह सोचने लगती है। उसे कुछ सूझ नहीं रहा था। उसके मन में अलग-अलग ख्याल आते हैं जैसे कि उसे अनाथालय में दे दे या उसे कहीं छोड़ दे इत्यादि।

सोचते सोचते रात हो जाती है और ऐसे ही सुबह भी हो जाती है। जल्द ही उसके माता पिता उससे मिलने आने वाले थे और थोड़ी देर बाद रोहित का फोन आता है वह कहता है कि तुम्हारे पिता उसके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और  दरवाजा खटखटा रहे हैं। रोहित फोन काटता है और दरवाजा खोलने जाता है।

दरवाजा खुलते ही वे प्रीता के बारे में पूछते हैं रोहित झूठ बोलते हुए उन्हें बताता है कि प्रीता पहले यहां रहती थी लेकिन अभी ही कुछ दिन पहले उसने यह घर छोड़ा है क्योंकि अब वे केवल लड़के छात्र को ही घर किराये पर देते हैं। रोहित बताता है कि वह दूसरी जगह रहने गई है वे उससे उसके नए पते के बारे में पूछते हैं ।रोहित बताता है कि उसने उसके जाने के समय उससे नए पते के बारे में पुछा था और वह उन्हें पता बताता है ।फिर वे नये पते की ओर आगे बढ़ते हैं।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें