4 collage ki Love story

103 9 4
                                    

गर्ल्स हॉस्टल में

मीरा ने बिना सोचे समझे गर्ल्स हॉस्टल में रहने के लिए आवेदन कर दिया था और उसे वहां प्रियल का साथ मिलता है। मीरा मिहिर को साथ लेकर अपने हॉस्टल के कमरे में आती है ।पहला दिन सही-सही बीत जाता है लेकिन दूसरे ही दिन , प्रियल सुबह- सुबह नहा कर आ रही थी तब मिहिर भी वही था। प्रियल को कहां पता था कि मिहिर वहां खड़ा है ,वह उसके सामने ही कपड़े बदलने लगती है तब मिहिर वहां से भागकर दीवार पार करके बिल्डिंग के बाहर आ जाता है और बाहर आकर बैठ जाता है और वह सोचने लगता है।

थोड़ी देर बाद तैयार होकर मीरा कमरे के बाहर आती है वह बाहर निकलते वक्त मिहिर को ढूंढती है तब वह उसे बिल्डिंग के बाहर बैठे हुए देखती है । मीरा उससे पूछती है कि तुम कमरे से बाहर क्यों आ गये तब वह बताता है कि प्रियल उसके सामने ही कपड़ा बदलना शुरू कर दी थी जिस कारण वह शर्माकर वहां से भाग आया ।वह मीरा से कहता है कि मीरा हम हॉस्टल में नहीं रहेंगे ,1 दिन में ही मुझे तकलीफ होने लगी है। यहां हम आराम से बात भी नहीं कर पाएंगे ,यदि हम यही रहेंगे तो मुझे रोज तकलीफ होगी इससे अच्छा है कि क्यों ना हम बाहर रहे ।

मीरा- अगर तुम्हें यहां अच्छा नहीं लग रहा तो हम यहां नहीं रहेंगे अभी मैंने हॉस्टल की फीस भी नहीं भरी हैं अच्छा हुआ कि तुमने जल्दी ही बता दिया। मैं कल ही हॉस्टल छोड़ने का एप्लीकेशन भर देती हूं लेकिन हमें कल ही बाहर कमरा ढूंढना पड़ेगा ।तब अगले दिन वे कमरा ढूंढने बाहर जाते हैं वे जगह-जगह कमरे ढूंढते हैं लेकिन सभी जगह कमरे भर चुके थे। वे अनेक जगह कमरे देखने जाते हैं लेकिन कहीं भी खाली कमरा नहीं मिलता।

तब वे थककर खाना खाने के लिए एक जगह रुकते हैं मीरा खाना खाती है और कुछ हिस्सा मिहिर को भी दे देती है वे थोड़ी देर वहां रूकते हैं और एक बार फिर कमरा ढूंढने जाते हैं जहां उन्हें कमरा खाली मिल जाता है मीरा और मिहिर कमरे को देखते हैं और कमरा रहने के लिए पक्का कर देते हैं और शाम तक वहां अपना सामान लेकर आ भी जाते हैं। 8 से 10 दिन तक रूम मालिक का व्यापार ठीक रहता है फिर वह कॉन्ट्रैक्ट साइन करा लेता है उसके बाद वह हर चीज के लिए टोकने लगता है जैसे कि कचरा वहां मत फेंको सीधा उसे नीचे के कूड़ेदान में डाल कर आओ कभी वह अचानक लड़कियों के कमरे में घुस जाता था जो मीरा और मिहिर को अच्छा नहीं लगता था वह कहता था कि मैं कमरा साफ है या नहीं या देखने आया हूं और उल्टा उन्ही को सुना कर चला जाता था यह सब मीरा को परेशान कर रहा था ।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें