Life 4

186 9 1
                                    

Friend zone love

This is introduction about 4th life .full story begins when they went to college.

चौथी जिंदगी फिर उसी तरह शुरू होती है।इस बार वह आत्मा एक गरीब परिवार में जन्म लेता है उसके पिता समोसे का ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करते थे ।  उसके माता-पिता उसे पढ़ा लिखा कर एक बड़ा साहब बनाना चाहते थे इसलिए उसे अपने  हैसियत के अनुसार एक स्कूल मे...

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

चौथी जिंदगी फिर उसी तरह शुरू होती है।इस बार वह आत्मा एक गरीब परिवार में जन्म लेता है उसके पिता समोसे का ठेला चलाकर परिवार का गुजारा करते थे ।  उसके माता-पिता उसे पढ़ा लिखा कर एक बड़ा साहब बनाना चाहते थे इसलिए उसे अपने  हैसियत के अनुसार एक स्कूल में भेजते हैं लेकिन वह स्कूल हिंदी माध्यम का था बच्चा अपने पिता की चाह को देखते हुए अच्छे  से पढ़ता है और हमेशा प्रथम आता ।

उसकी मां एक सरल स्वभाव की  महिला थी वह घर का ही काम करती थी वह भी उसके पति की तरह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी उनके परिवार में बस तीन ही लोग थे।

इस कहानी का दूसरा किरदार है आगाज जो विधायक जी के छोटे भाई का बेटा था  । जो मानिक से 2 साल बड़ा था वह पढ़ने में थोड़ा कमजोर था वह बचपन में थोड़ा दबा हुआ और सहमा हुआ रहने वाला बच्चा था वह ज्यादा, लोगों से बात नहीं करता था । लेकिन बाद में जब वह दूसरे स्कूल में जाता है जहां वह हॉस्टल में रहता हैं  वहां वह  बिगड़ जाता है और गलत आदत भी अपनाना शुरू कर देता है जैसे कि शराब और सिगरेट आदि । वह गालियां देता और लोगों को परेशान करता।   उसे लोगों को परेशान करने में मजा भी आता।

चलो उन दोनों के बारे में जानकारी तो बहुत हो गई उनकी कहानी कैसे शुरू होती है यह देखते हैं

मानिक के पिता उसी  विधायक  जी की गली में ठेला चलाते थे और रोज ठेला विधायक जी के घर के बाहर से पार कराकर ले जाते थे ।  मानिक भी अपने पिता के ठेले को पहुंचाने और  वापस लाने में उनकी मदद करता। वह कभी-कभी अपने पापा को सामान इकट्ठा करने और प्लेटें उठाने में उनकी मदद  करता ।  मानिक कभी-कभी उसके पिता के  ठेले के पास बाकी ठेले वालो के बच्चों के साथ खेलता था।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें