20 collage ki love story

31 5 3
                                    

रात 7:00 बजे आगाज अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाता है वह मार्केट में अपनी गर्लफ्रेंड को दूसरे के साथ बाहों में बाहें डाले घूमते गले मिलते और किस करते देखता है ।वह उसे फोन कर लगाता है और वह फोन उठाती है और लड़के को शांत रहने को कहती है वह उससे प्यार से बात करती है और कहती है कि वह अपनी मां के साथ मार्केट में घूमने आई हैं ।यह सुनने के बाद वह फोन काटता है। वह अपने दोस्तों को बिना कहे वहां से चला जाता है ।वह जल्दी-जल्दी बाइक चलाकर अपने कमरे में आता है और सम्मान को तोड़ने लगता है ।वह इतने गुस्से में था कि वह मानिक की चीजों को भी तोड़ देता है ।

मानिक उसे पकड़कर रोकता है और शांत कराता है आज उसने आगाज को पहली बार रोते देखा था। वह आगाज को जोर से पकड़ कर रखता है और आगाज उससे गले मिलकर बहुत देर तक रोता है दोनों खड़े रहते हैं और आगाज रोते रहता है थोड़ी देर बाद मानिक उसे जमीन में बिठाता है और वह उससे पूछता है कि क्या हुआ तब वह उसे रोते हुए बताता है कि उसने आज उसकी गर्लफ्रेंड को दूसरे की बाहों में घूमते और किस करते देखा। ऐसे कहते हुए वह रोते रहता है। मानिक उसे कंधे में सहारा देता है और आगाज रोते हुए उसे बात बताता है वह कहता है कि उसने उसे चाहा था और उससे ही प्यार किया था वह रोते-रोते दुखी ही दीवाल से लगकर और मानिक के कंधे पर सर रखकर बैठे बैठे ही सो जाता है। मानिक उसके सिर को अपने कंधों का सहारा देते रहता है ।

आधी रात को आगाज उठता है । वह अपने आप को मानिक के कंधे पर सोते हुए पाता है वह उठता है और मानिक को भी उठाता है। तब मानिक पूछता है तुम ठीक तो हो न । तब आगाज़ कहता है मैं ठीक महसूस कर रहा हूं ।मानिक कहता है तुम उससे जरूर प्यार करते थे इसलिए तुम्हें इतना दुख हुआ तुम कहते थे ना कि तुम उसके साथ ऐसे ही रहते हो लेकिन यहां सच नहीं था तुम उससे प्यार करते थे । आगाज कहता है लेकिन अब हम दोनों का प्यार खत्म हो गया है मैं कल ही उससे बात करके रिश्ता खत्म कर दूंगा। वह मानिक से पूछता है क्या तुम मेरे साथ चल सकते हो जब मैं उससे बात करूं। तब मानिक कहता है क्यों नहीं। फिर वे बेड में आकर सो जाते हैं और मानिक लाइट बंद कर देता है।वह आगाज को चादर ओढ़ाकर किनारे में आकर सो जाता है। आगाज फिर उसका हाथ पकड़ लेता है और सो जाता है

सुबह होती है सभी नर्वस थे आज था डांस कंपटीशन का दिन कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू होती है कपल डांस, ग्रुप डांस, सभी को मिलाकर 50 से 60 ग्रुप थे। धीरे-धीरे करके सभी डांस ग्रुप परफॉर्म करते हैं अंत में आता है आगाज और उसकी टीम की बारी। मानिक पुछता है तुम ठीक तो हो ना आगाज कहता है मैं ठीक हूं मेरा ब्रेकअप एक तरह और डांस कंप्लीशन एक तरफ । आगाज कहता है मैंने तुम्हें पहले माफ कर दिया लेकिन तुम्हें सच्ची माफी यह कॉन्पिटिशन जीतने पर ही मिलेगी मेरे पापा की घड़ी तोड़ने के लिए तुम्हें याद है ना। मानिक मुस्कुराता है और कहता है मैं पूरी कोशिश करूंगा फिर उनका नाम पुकारा जाता है वे परफॉर्म करते हैं डांस खत्म होने के बाद बहुत जोरों से ताली बजती है और डांस देखकर सभी के चेहरे पर हंसी थी । सभी को परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा पसंद आया था ।

उसके थोड़े समय बाद रिजल्ट की बारी आती है। आगाज की टीम ग्रुप डांस से नहीं जीतती।अब अनाउंसमेंट करने की बारी आती है कपल डांस की जिसमे प्रथम आते हैं आगाज और मानिक । आगाज खुशी से मानिक की गाल में किस कर देता है और किसी ने यह फोटो भी खींच ली थी। फिर वे दोनों अवार्ड लेने जाते हैं। दोनों एक साथ अवार्ड लेते हैं। सभी खुश थे कि उनके टीम को पांच नंबर मिले। सभी रात को गार्डन में इकट्ठा होते हैं और पार्टी करते हैं आगाज सबके लिए पिज्जा लेकर आता है ।(आज के दिन आगाज की गर्लफ्रेंड उसे कितने बार फोन करती है पर वह उसका फोन नहीं उठाता)।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें