कुछ महीने बाद
कुछ महीने बाद कॉलेज का माहौल बदल रहा था। क्योंकि अब कॉलेज में कार्यक्रमों का दौर शुरू होने वाला था ।यह कार्यक्रम कॉलेज प्रबंधन के आदेशानुसार द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से करवाया जाता है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में एकता ,अखंडता, भाईचारे और कला को बढ़ाने का है।
कुछ दिनों बाद सभी विभागों के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी एक जगह इकट्ठे होते हैं और कार्यक्रम के बारे में बातें करते हैं यह मीटिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की निगरानी में होता है। बातें खत्म होने पर सभी विभागों से, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों में से एक-एक व्यक्ति को विभाग के मुखिया के रूप में चुना जाता है। सभी विभागों मे प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थियों का कार्यक्रमों के लिए चयन होता है और ये चुने गए विद्यार्थी इन्हीं विभाग के मुखिया के निगरानी में रहकर इन कार्यक्रमों में भाग लेते है और उनके बीच में प्रतिस्पर्धा होती है। मीटिंग खत्म होने पर सभी विभागों के मुखिया अपने-अपने विभाग में जाकर विद्यार्थियों का चयन करते हैं।
इस बार कार्यक्रम में कई पड़ाव थे जैसे कि नृत्य ,गान, नाटक ,खेल और प्रश्नोत्तरी।
सभी विभागों से मुखिया चुन लिए गए थे और वे ही टीम लीडर के रूप में काम करेंगे। ये टीम लीडर अपनी-अपनी डिपार्टमेंट जाकर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में से 10-10 विद्यार्थियों का चयन करते हैं। यह प्रक्रिया कहीं वोटिंग द्वारा, तो कहीं विद्यार्थियों से पूछ कर, कहीं चीट उठाकर, तो कहीं टीम लीडर खुद चयन करके कर रहे थे विद्यार्थियों के चुने जाने पर सभी को पता चल जाता है कि अब कॉन्पिटिशन का महीना शुरू होने वाला है।
आगाज भी अपने विभाग अपने दोस्तों के साथ जाता है। वह अपने विभाग का मुखिया बना था । वह अपने मन से 10 विद्यार्थीयों को चुनता है ।वह जानबूझकर मानिक को चुनता है ताकि वह उसे परेशान कर सकें ।अब आगाज को उसे परेशान करने में मजा आने लगा था। और जब आगाज मानिक को सेलेक्ट करता है तब मानिक करता है, मुझे इस कंपटीशन में भाग नहीं लेना मुझे इसमें कोई इच्छा नहीं है ।आगाज उसे आंखें दिखाता है और कहता है चाहे तुम्हारी मर्जी हो या न हो हम तुम्हारे सीनियर हैं यहां हमारी मर्जी चलेगी और हम जो कहेंगे वह तुमको मानना पड़ेगा। सीनियर 10 जुनियर को सेलेक्ट करते हैं और उनके नाम लिखते हैं। जब सीनियर जूनियर को सेलेक्ट कर चुके थे तब वे उन्हें आदेश देते हैं वे कहते हैं। जिसे चुना गया है परसों वे ग्रुप सिलेक्शन के लिए तैयार रहें। ऐसा कहकर वे सभी चले जाते हैं।
आप पढ़ रहे हैं
💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)
Fantasía❤️True Love Will find You. This is story of boy named Kamal Since birth his life is full of struggle and he never got love.He dies in train axident and get seven life due to his good karma.His all new life goes simultaneously but out of seven life o...