16 college ki love story

76 8 0
                                    

प्रिंस -  प्रिंस अपने सपने में देखता है कि वे और उसके परिवार वाले शादी करा रहे हैं वह भी अपने भाई वीरू की । वह कहता है वाह भाई बहुत सुन्दर लग रहे हो आज तो तुम्हें भाभी देखकर आश्चर्य में पड़ जाएगी कि उसे  कितना सुंदर दूल्हा मिला है ।वह कहता है भाई तुम मेरे से छोटे हो लेकिन तुम्हें पहले लड़की मिल गई। तुम्हे यह तो सोचना था कि मुझसे एक महीने बड़ा भाई बिना शादी किए खड़ा है । कोई है मेरे लिए तुम्हारे नजर में ,जब यह बात प्रिंस खत्म कर रहा था तभी उसके परिवार के सभी लोग उसके कमरे में आ जाते हैं वे कहते हैं आज के दिन तो तुम तुम्हारे भाई को तंग ना करो, हमेशा उसे छेड़ते रहते हो । यह सुनकर सभी परिवार वाले हैं हंसते हैं और कहते हैं कि  हम जल्दी ही तुम्हारे लिए भी तुम्हारी भाभी जैसी ही सुंदर दुल्हन ढूंढ लेंगे और तुम्हारा हाथ भी जल्द ही पीला करवा देंगे, ज्यादा इंतजार नहीं करवाएंगे तुम्हें ।यह कहकर परिवार वाले फिर से हंसते हैं प्रिंस भी हंसता है और हंसते हंसते सपना टूट जाता है और वह जग जाता है।

मिहिर -  मिहिर भी सोया हुआ था वह सपने में देखता है कि वह और मीरा जंगल के रास्ते हंसी हंसी जा रहे हैं तभी कुछ चोर उनके पीछे दौड़ते हैं  वे दोनों चोरो से  डरकर भागने लगते हैं। वे भागते भागते जंगल में अलग हो जाते हैं । मिहिर को दो गुंडे दौड़ा रहे थे वहीं मीरा को एक दूसरा गुंडा। वे भागते भागते जंगल में खो जाते हैं जब उन दोनों को पता चलता है कि वे बिछड़ रहे  हैं तब वे एक  दूसरे की कदमों की आवाज को सुनते हुए एक दूसरे की ओर बढ़ते हैं और एक मोड़ पर फिर वे एक दूसरे को देखते हैं तभी चोर दोनो को पकड़ लेते हैं और उन्हें एक जगह लाते हैं जब वे एक जगह आ जाते हैं तो गुंडे उनसे कहते हैं चलो जो जो सामान तुम्हारे पास है उसे हमें दे दो फिर वे उन्हें पैसे और  सम्मान  दे देते हैं। गुन्डों में से एक गुंडा कहता है इन दोनों ने  हमें बहुत दौड़ाया है  अब इनका क्या करें तभी दूसरा आदमी कहता है इनका काम तमाम कर देते हैं तभी एक गुंडा अपने चाकू से मीरा के पीठ पर वार करता है यह देखकर मिहिर चिल्लाकर मीरा करता है और वह उठ जाता है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें