Struggle of little boy3

436 11 1
                                    

जैसे कि मैंने बताया था कमल रोए जा रहा था उसे रोते हुए दूर से एक लड़की देखी जा रही थी उसे रोता देख वह कमल के पास आती है। वह उससे पूछती है कि क्यों रो रहे हो तो कमल उसे पूरी बात रोते-रोते बताता है। उस लड़की को उस पर दया आ जाती है । वह उसे चुप कराने की कोशिश करती हैं और उसे अपने साथ चलने को कहती है थोड़ी देर बाद वह शांत हो जाता है और कमला के पीछे- पीछे चलने लगता हैं।

रास्ते में चलते हुए कमल ने पूछा, कि तुम कहां रहती हो और मुझे कहां ले जा रही हो तो उसने बताया कि वह उस रेल के डिब्बे में अपने सहेली के साथ रहती है । उसने बताया कि वह भी यहां खो गई थी जब वह बहुत छोटी थी उसे भी उसके घर के बारे में पता नहीं था वह भी लोगों से पैसे मांगकर, कचरा इकट्ठा कर उन्हें बेचकर पैसे इकट्ठा करती है और उससे अपनी जरूरतों को पूरा करती है ।

कमल ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम कमला है । कमल मुस्कुराता है और बताता है कि उसकी मां का नाम भी कमला ही था । कमला, "कमला" के बारे में पूछती है और कमल उसे अपनी मां के बारे में बताता है । वे दोनों ट्रेन के डिब्बे में चले जाते हैं वहां कमला उसे अपना रखा हुआ खाना खिलाशशौती है । अब रात हो गई थी रात को कमल वही कमला और उसके सहेली के साथ सो जाता है ।

अगली सुबह फिर काम पर जाने की बारी आती है कमला मुंह हाथ धोकर फिर कचरा बिनने , जाने के लिए तैयार हो गई थी । कमल कमला के साथ ही सुबह उठ गया था । उसने कमल को भी अपने साथ चलने को कहा। कमल को कमला में उसकी मां जैसी छवि नजर आने लगी उसे याद आने लगा कि कैसे उसकी मां उसको साथ चलने के लिए उठाया करती थी । वह उठा और अपने थैले को पकड़ा और कचरा बिनने कमला के साथ निकल पड़ा।

दोनो ट्रेन की पटरियों पर प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करने लगते हैं और उसे प्लास्टिक दुकान में लेजाकर बेच देते हैं । फिर वो दोनों ट्रेन में लोगों से पैसे मांगने जाते हैं कमला ने गंदे कपड़े पहने थे तो उसे ज्यादा पैसे मिले वही कमल के कपड़े ज्यादा गंदे नहीं हुए थे जिस कारण से लोग उसे बहुत कम पैसे देते है । कमला ने कमल को बताया कि तुम गरीब नहीं लग रहे हो ना इसलिए तो लोग तुम्हे पैसे नहीं दे रहे। जिसे सुनकर कमल ने ट्रेन की गंदगी अपने कपड़े पर लगा ली और पूछा कि 'अब लग रहा हूं ना गरीब '। अब जब भी वह पैसे मांगने गया उसे भी लोग ज्यादा पैसे देने लगे।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें