7 collage ki love story

84 8 2
                                    

मानिक कहता है तुम क्या बोल रहे हो वह तो हमेशा मुझसे झगड़ते रहता है पार्थ कहता है हां मैंने भी उसे कई दूसरे जूनियर और अपने दोस्तों की मदद करते देखा है मैंने तो ऐसा कभी नहीं देखा कि वे किसी को परेशान करते हैं लेकिन वे तुम्हारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं यह मुझे भी समझ में नहीं आता। मानिक कहता है मैंने तो कभी उसमें अच्छाई नहीं देखी । रात के खाने के लिए घंटी बजती है और वे सभी बात अधूरी छोड़ कर खाना खाने चले जाते हैं।

2 दिन बाद कंपटीशन की तैयारी शुरू होती है ।सबसे पहले डांस कंपटीशन की तैयारी होती है क्योंकि डांस सीखने में लंबा समय लगता है। डांस के लिए ग्रुप के सभी मेंबर को डांस की तैयारी करनी होती है जिसके लिए आगाज ने डांस कोरियोग्राफर का इंतजाम कर दिया था। जो कपल डांस कराने वालों को पहले कुछ स्टेप बताता है पहला ग्रुप अरमान और सुनीता का बनता है और दूसरा ग्रुप मीरा और प्रिंस का और तीसरा ग्रुप लीडर का बनना था क्योंकि लीडर को भी एक डांस में भाग लेना जरूरी था आगाज सोचसमझकर मानिक को अपना डांस पार्टनर बनाया है ताकि वह उससे फिर परेशान कर सके और उसे बार-बार मौका मिले।

डांस की तैयारी शुरू होती है सभी लोग अपने अपने पार्टनर के साथ डांस की तैयारी करते हैं और सीखते हैं ।आगाज भी मानिक के साथ तैयारी करता है आगाज उसे बार-बार डांटता है क्योंकि मानिक से छोटे-छोटे स्टेप्स भी ठीक से नहीं हो रहे थे एक बार तो आगाज उसे गिरा ही देता है लेकिन उसे चोट नहीं लगती। 3 दिन डांस की रोज शाम को तैयारी होती है ।

मानिक पार्थ और प्रिंस के बात पर गौर करता है कि आगाज सभी ग्रुप के लोगों से सही से बात करता है और दूसरे ग्रुप के जूनियरों से भी सही से बात करता है। सबको उनके डांस स्टेप सिखने में उनको मोटिवेट करता है । आगाज आकर प्रिंस की भी मदद करता है मीरा को कई स्टेप प्यार से सिखाता है ।वह यह सब डांस की तैयारी शुरू होने से दो-तीन दिन तक गौर करता है और उसे भी वैसा ही लगता है ।जब शाम को वह रूम में जाता है तब वह दम करके आगाज से पूछता है कि तुम मुझे ही बार-बार क्यों परेशान करते रहते हो ।मैं तुम्हारे परेशान करने से तंग आ चुका हूं। क्या चाहिए तुम्हें ,तुम क्यों मुझे परेशान करना नहीं छोड़ देते।

आगाज कहता है मैं तुम्हारी ही गलती के कारण तुम्हें बार-बार परेशान करता हूं मानिक पूछता है कि मैंने कौन सी गलती की है तुमने जो जो चाहा वह मैंने तुम्हें करने दिया, मैंने खुद को तुम्हारे अनुसार ढाल लिया और इस कमरे में तुम्हारे साथ रह रहा हूं।मै तुम्हारे अनुसार सोता हूं तुम्हारे अनुसार जागता हूं तुम्हें और क्या चाहिए इतना तंग करना तुम्हारे लिए काफी नहीं ।

आगाज कहता है मुझे तुमसे बदला चाहिए। मानिक पूछता है किस चीज का बदला ? आगाज कहता है अगर तुम्हें यह बात जाननी है न तो तुम्हें कल सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट की द्वितीय वर्ष की इंग्लिश की पेपर परीक्षा के समय उस कमरे में जाकर लेकर आना और मुझे देना। मुझे वहां पेपर की तैयारी करनी है क्योंकि इस बार दोनों डिपार्टमेंट की इंग्लिश का सिलेबस सेम है और एक ही टीचर हमें पढ़ाते हैं मैं एक बार भी पुरा नहीं पढा हूं इसलिए मुझे वह पेपर चाहिए मानिक कहता है ठीक है मैं कल वह पेपर लेकर आऊंगा और तुम्हे दूंगा लेकिन तुम्हें मुझे बताना होगा कि मैंने कौन सी गलती की है।

अगली सुबह मानिक परीक्षा शुरू होने पर उस कक्षा में जाता है और अंदर आने के लिए शिक्षक से पूछता है शिक्षक उसे अंदर आने देता है क्योंकि परीक्षा शुरु हो चुकी था इसलिए टीचर उसे अपने टेबल में बैठे हुए ही पेपर दे देते हैं और उसे जाकर बैठने को कहता हैं मानिक पेपर लेता है और तुरंत दरवाजा खोलकर कमरे से बाहर भागकर आ जाता है उस शिक्षक को पता नहीं था कि वह उस कक्षा का छात्र नहीं है। वह पूछता है कि वह बाहर क्यों भाग गया तब उस कक्षा के विद्यार्थी बताते हैं कि वह इस कक्षा का छात्र नहीं है उसने उनके साथ मजाक किया है। शिक्षक उस बच्चे का चेहरा अच्छे से नहीं पहचान पाया था इसलिए वह कुछ कार्यवाही नहीं करता।

मानिक कक्षा से बाहर निकलकर पेड़ों के बीच से भागते हुए अपने विभाग आता है और वह पेपर लाकर आगाज को दे देता है आगाज को ढूंढते हुए उसने सारे प्रश्न पढ़ लिए थे और उसे प्रश्नों के उत्तर भी पता थे क्योंकि उसकी मां के कहे अनुसार वह उन चीजों को भी पढ़ता था जो उसके काम के नहीं थे इसलिए उसने पहले ही वह पढ़ रखा था। मानिक उससे पूछता है , अब बताओ तुम मुझे परेशान क्यों करते रहते हो।

आगाज कहता है कि हम रात को कमरे में बात करेंगे फिर यह कहकर वह कंपटीशन की तैयारी करवाने में जुट जाता है ।मानिक आगाज के साथ डांस की तैयारी करते समय उससे फिर पूछता है मेरी क्या गलती है बताओ ना? फिर आगाज उसको धीरे से चिल्लाता है और कहता है रात को बताऊंगा न, फिर वह डांस प्रैक्टिस जोड़कर बाहर चले जाता है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें