21 collage ki love story

74 6 1
                                    

अगले दिन जब वे कॉलेज जाते हैं आगाज की गर्लफ्रेंड अपने दोस्तों के साथ उनके डिपार्टमेंट में आ जाती है और वह आगाज को खींचकर अपने साथ ले जाती है ।वह उससे पूछती है कि तुम मेरा फोन बार-बार क्यों काट रहे हो और मुझसे बात भी नहीं कर रहे तब आगाज कहता है मुझे तुम्हारी सच्चाई का पता चल गया है रिहाना। रिहाना कहती है कौन सी सच्चाई तब आगाज़ कहता है मैंने तुम्हें देखा था, परसों, मार्केट में, अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ ।वह कहती है वह मेरा बॉयफ्रेंड नहीं। आगाज कहता है मैंने भी दुनिया देखी है अब मुझे तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नहीं रखना तब रिहाना कहती है तो ठीक है वह मेरा बॉयफ्रेंड ही था हम 5 साल से डेट कर रहे हैं और वह जाने लगती है । आगाज उसे रोकता है और कहता है तो तुम यह नाटक मेरे साथ क्यों कर रही थी तब वह कहती है तुम पैसे वाले जो हो , आगाज अच्छा तो यह कारण था मुझसे प्यार करने का , आगाज ब्रेकअप करके चले जाता है लेकिन यह बात रिहाना को अच्छी नहीं लगती कि उसने उसे छोड़ दिया और उसका मजाक बनाया उसके दोस्तों के सामने।वह उससे बदनाम करने का निर्णय लेती है।

अरमान

जब उनसे मीरा और प्रिंस से बात की थी तब उस रात वह शांत अंधेरे कमरे में बैठकर अपने प्यार के बारे में सोचता है और दोनों के बीच तुलना करता है वह पता है कि उसके बिताए कुछ दिन फलक के सालों की दोस्ती और प्यार के सामने फीके थे। उसे लगता है कि वह फलक से साथ अपने रिश्ते को जबरदस्ती ढो रहा है वह अब समझ चुका था कि उसका सच्चा प्यार सुनीता ही है तब वह सोचता है कि वह फलक को इस बारे में सच-सच बता देगा।

मयंक

मयंक घर जाता है जब डांस कंपटीशन खत्म हो जाती है इस बार वह बहुत खुश नजर आता है जिससे घर पर उसके मम्मी पापा को लगता है कि कुछ तो हुआ है तब मयंक की मां उससे पूछती है , आजकल तुम बहुत खुश नजर आ रहे हो, क्या हुआ ? तब मयंक मन में सोचता है कि इन्हें प्रियल के बारे में बताना चाहिए या नहीं लेकिन फिर वह सोचता है कि अगर मम्मी पापा दोनों मेरे साथ रहगे तो उन दोनों की मदद मिल जाएगी तब वह बताने का निर्णय लेता है वह अपने मम्मी पापा को कहता है कि यह बात प्रियल से जुड़ी है ।वे पूछते हैं क्या हुआ प्रियल को। तब वह कहता है कि इस वैलेंटाइन डे को उसने प्रियल को प्रपोज किया । वे आश्चर्य से - क्या। मयंक और कहता है उसने मुझे हां कहा, उसने कहा कि वह भी मुझसे प्यार करती है। मम्मी कहती है तो यह है तुम्हारे खुश चेहरे का राज। मयंक पहले मुस्कुराता है फिर शांत होता है और कहता है लेकिन एक समस्या है वे पूछते हैं क्या समस्या। तब वह बताता है कि प्रियल के घर वालों ने उसकी शादी पहले ही तय कर दी है उसके दादा की मर्जी से ‌। उसके पापा पूछते हैं क्या प्रियल उसे पसंद करती हैं तब मयंक कहता है प्रियल तो उसे जानती भी नहीं और उसे पसंद भी नहीं करती ‌। वह सिर्फ मुझे पसंद करती है ।तो यह बात है वे कहते हैं हम तुम्हारी जरूर जरूर मदद करेंगे ।अगली बार तुम आओ तो प्रियल को भी साथ लेकर आना तब हम उसके वहां जाकर उसके मम्मी पापा और प्रियल से ही बात करेंगे। मयंक कहता है कि कंपटीशन खत्म होने पर वह प्रियल को लेकर जरूर आऊंगा ।अगले दिन वह फिर कॉलेज के लिए निकल जाता है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें