Struggle of little boy2

520 14 2
                                    

जैसे मैंने बताया कि अब कमल 3 साल का हो चुका था वह जब स्कूल जा रहे बच्चों को देखता तो खुद स्कूल जाने की बात करता। वह अपनी मां को बताता कि वह भी स्कूल जाना चाहता है।

जब भी वह कमला के साथ मूंगफली बेचने जाता तो उसके रास्ते में एक स्कूल पड़ता कमल स्कूल को देखता और सोचता कि वह भी इस स्कूल में पढ़ेगा । लेकिन कमला जानती थी कि वह उसे वहां कभी नहीं पढ़ा पाएगी क्योंकि उसकी आमदनी से उसके घर का ही गुजारा हो रहा था।

कमल जब भी कहता कि वह कब स्कूल जाएगा तो कमला उसे बोलती कि तू अभी 3 साल का है जब तू 5 साल का हो जाएगा तब तू स्कूल जाएगा। यह सवाल कमल अक्सर पूछते ही रहता और हर बार कमला वही जवाब देती । ऐसा कहते हुए वह उसे हर रोज अपने साथ मूंगफली बेचने ले जाती। ।

कमला उसके सपनों को देखते हुए अब कुछ पैसे इकट्ठे करने लगी ताकि जब वह 5 साल का हो जाए तो उसे किसी छोटे स्कूल में पढ़ा सके जहां उसे ज्यादा पैसे ना देने पड़े।

धीरे-धीरे समय बीतता है और कमल अब 5 साल का होने लगा था । वह अपनी स्कूल जाने के सपने को अपने आंखों में और नजदीक से देखने लगा था । एक दिन जब रेलवे की कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर लगा था तो वहां बहुत सारे डॉक्टर आए थे वे मरीजों का इलाज कर रहे थे उसे देखकर कमल भी सोचने लगा कि वह बड़ा होकर डॉक्टर ही बनेगा ताकि वह अपनी बूढ़ी मां का इलाज कर सके क्योंकि अब कमला की तबीयत थोड़ी खराब भी रहने लगी थी।

कुछ दिनों के बाद जब कमला कमल को स्कूल में दाखिला कराने की सोच रही थी तभी उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिस कारण वह उसका दाखिला नहीं करा पाई। । उसकी तबीयत दिन पर दिन और बिगड़ने लगी उसका अंत समय निकट आने लगा । चंपा बीच-बीच में आकर कमला को देखती और उसका ध्यान रखती । बीमार पड़ने के 4 दिन बाद ही कमला की मौत हो जाती है। जिस दिन कमला की मौत होती है कमल बहुत रोता है चंपा उसे शांत कराने की कोशिश करती हैं । कमला के इकहट्ठा किए पैसों से झुग्गी वाले उसका अंतिम संस्कार करते हैं जिसे उसने कमल की पढ़ाई के लिए इकहट्ठा किया था‌। कमल के पढ़ाई करने का सपना कमला की दाह के आग के साथ जल गया ।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें