17collage ki love story

74 5 1
                                    

सभी उठते हैं और सोचते हैं ।किसी को उनका प्यार मिल चुका था। किसी को अपने प्यार के बारे में पता था । किसी को अपने प्यार के बारे में पता ही नहीं था ,तो कोई प्यार को लेकर और कंफ्यूज हो गया था। ऐसी ही वह रात बितती है ।

सुबह सभी अपने अपने कक्षा में जाते हैं और शाम को फिर प्रैक्टिस के लिए इकट्ठा होते हैं ।सभी एक दूसरे के साथ अपने सपने के बारे में बाते करते हैं और एक-एक करके अपने सपने के बारे में बताते हैं। प्रिंस बताता है कि उसका प्यार उसका परिवार है ।मीरा बताती है कि मिहिर ने उसे बताया कि मैं उसका प्यार हूं मैं, उसकी बहन। अरमान बताता है कि वह अपने सपने को लेकर कंफ्यूज है क्योंकि उसके सपने में दो लोग थे और वह नहीं जानता कि वह उनमें से उसका सच्चा प्यार कौन है । मयंक बताता है कि उसका प्यार वही है जिसे वह हमेशा से पसंद करता है। पार्थ कहता है उसने भी अपने प्यार को देखा है। मयंक कहता है कि मानिक ने अभी तक नहीं बताया ,सभी मानिक से पूछते हैं तब मानिक बताता है उसने भी अपना सपना देखा लेकिन वह कभी पूरा नहीं हो सकता यह कहते हुए वह उठकर वहां से चला जाता है ।

सबको उसके व्यवहार में बदलाव नजर आता है वे सोचते हैं कि मानिक ऐसा व्यवहार कभी नहीं करता आज उसे क्या हो गया। वे उसे जाने देते हैं और सभी डिस्कस करते हैं कि हमें अपने प्यार को किसी भी हालत में पाना होगा तभी हम हमारी जिंदगी को आजाद करा पाएंगे। मीरा कहती है मैं जानती हूं कि तुम लोगों के लिए प्यार को पाना आसान नहीं होगा तुम्हें कड़ी लड़ाई लड़नी होगी। क्योंकि वह आपकी जिंदगी है और आपकी जिंदगी को आजाद करना आपका ही फर्ज है लेकिन मानिक को क्या हो गया वह इतनी जल्दी उठ कर क्यों चला गया ।

तब पार्थ और प्रिंस कहते हैं हम उससे हॉस्टल में अकेले में बात कर लेंगे ।सभी डांस की प्रैक्टिस करते हैं फिर वे वहां से चले जाते हैं। हॉस्टल पहुंचते ही वे मानिक के कमरे में जाते हैं। उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था वे अंदर जाते हैं। वे देखते हैं कि मानिक बेड में पड़ा हुआ रो रहा है ।वे दौड़कर उसके पास जाते हैं और उससे पूछते हैं कि क्या हुआ वह कहता है कुछ नहीं ।तब पार्थ कहता है जरूर कुछ तो बात है जो तुम हमसे छुपा रहे हो तब वह कहता है मैं कुछ दिनों के लिए घर जाना चाहता हूं मुझे मां की बहुत याद आ रही है तब वह सामान पैक करता है और घर जाने के लिए रात की ट्रेन पकड़ कर घर चले जाता है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें