22 collage ki love story

51 5 0
                                    

दोपहर तक जब आगाज़ वापस घर से आया ।वहां के हॉस्टल इंचार्ज को आगाज के पिता फोन करके आगाज के लिए अलग कमरे का इंतजाम करवा देते हैं। थोड़ी देर बाद जब वे दोनों बात करके सकते हैं तब वार्डन वहां आता है और आगाज को कहता है तुम्हारे पिता का फोन आया था उन्होंने तुम्हें दूसरे रुम में शिफ्ट करने को कहा है हमने एक रूम साफ करवा दिया है तुम अपना सामान पैक कर लो मैं थोड़ी देर में आदमी भिजवा दूंगा जो तुम्हें दूसरे रूम में सामान शिफ्ट करने में मदद करेंगे । वार्डन यह कहकर चले जाते हैं। मानिक और आगाज यह सुनकर दुखी होते हैं क्योंकि वे अब अच्छे दोस्त बन चुके थे और अलग नहीं रहना चाहते थे लेकिन मानिक आगाज के सामान को इकट्ठा करने में उसकी मदद करता है और थोड़ी देर बाद वे आदमी भी आकर सामान को उसके नए कमरे में ले जाते हैं। आगाज वहां अपना सामान जमाता है। सामान जमाने का कार्य वह शाम तक कर पाता है ।

इन सब चक्कर में आगाज मोबाइल में आए कंपटीशन के नोटिस को नहीं देखता। सभी शाम को प्रैक्टिस रूम में आते हैं और वहां आगाज के आने का इंतजार करते हैं लेकिन वह नहीं आता ।तब मानिक बताता है कि आज उसके पापा ने उसका रूम शिफ्ट करवा दिया है शायद उसी कारण वह यहां आना भूल गया। चलो आज रहने देते हैं और यहां से चलते हैं। रात को जब वे डिनर के समय मिलते हैं तब मानिक उसे बताता है कि आज सभी तुम्हारा इंतजार कर रहे थे पर तुम नहीं आये। हम सभी नाटक के बारे में जानना चाहते थे।तब आगाज कहता है मैं इन सब चक्कर में अपना मोबाइल देखना ही भूल गया । वह कहता है निर्देश आ चुके हैं लेकिन इन सब के बारे में कल बात करेंगे। चलो यही बैठकर खाना खाते हैं तब वे दोनों वहीं बैठ कर खाना खाते हैं । खाना खाने के बाद वे अपने कमरे के लिए निकलते हैं ।

रात को दोनों को साथ पढ़ते सप्ताह बीत चुके थे आज जब वे दोनों अकेले पढ़ने बैठते हैं तब उन्हें एक दूसरे की बहुत याद आती है । रात के समय भी आगाज बहुत मुश्किल से सो पाता है मानिक के हाथ के बिना वह भी लाइट जला कर ‌।

अगले दिन दोनों अलग-अलग कॉलेज जाते हैं तब लोगों को लगता है कि फोटो के कारण उन दोनों का रिश्ता टूट गया है और वे अलग हो गए हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं था आज वे अलग अलग इसलिए गए थे क्योंकि आगाज के निकलने से पहले मानिक हॉस्टल से निकल चुका था।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें