Life 2 continue

208 10 1
                                    

Part 3

अब वे उससे प्यार करने का नाटक नहीं करते थे बल्कि उसे ताना देते थे ।

कुछ दिनो बाद वे उसे बड़े स्कूल से निकालकर गांव के सरकारी स्कूल में डाल देते हैं गांव वालों के पूछने पर वे उनसे कहते हैं कि वह पढ़ने में अच्छी नहीं है इसलिए उसे सरकारी स्कूल में डाल रहे है । अगर वह पढ़ाई में अच्छी नहीं है तो उस पर इतना पैसा खर्च करने क्या मतलब और अब उसे स्कूल छोड़ने जाने के लिए भी कोई नहीं है। उसे उसके दोस्तों के छूटने का दुख होता है ,लेकिन वह क्या करती ।

अब वह सरकारी स्कूल में जाती है सुरेश की पत्नी उससे थोड़ा प्यार करती थी वह उसे कभी परेशान नहीं करती थी बल्कि उसकी मदद करती थी।

अब घर के बच्चे भी बड़ों को देखकर उसके साथ वैसा ही व्यवहार करने लगे वे पहले उसके साथ खेलते थे लेकिन अब वे उसके साथ खेलना भी छोड़ देते है । वे उसके खिलौने तोड़ देते । जब वह खाना खाती उसे परेशान करते थे। एक दिन चारों लड़के मिलकर उसकी प्रिय गुड़िया को फाड देते हैं जिसे उसके दादा ने दिया था। उस दिन उसे लगता है कि उसकी जिंदगी में अब कभी खुशी और प्यार नहीं आएगा और उसकी जिंदगी दुख और तकलीफों में ही बीतेगी।

गांव में ही मीरा की सरकारी स्कूल की एक सहेली रहती थी जिसके साथ मीरा खेलती थी वह उनके घर खेलने जाती थी ।अब वह अकेली उसके दादा के कमरे में रहती थी ,छोटे होने के बावजूद भी वह अपना सब काम खुद करती थी जैसे कि कपड़े धोने से लेकर साफ-सफाई तक।क्योकी यह उसके बड़ी मां का आदेश था । घर में बस अभी तक उसे खाना नहीं बनाना पड़ता था ।

उसके दादा के मौत के कई साल तक वैसे ही चलता है। वह उसकी सहेली के साथ मिलकर साइकिल चलाना सीखती है। अब वह कक्षा 5 में पहुंच गई थी और स्कूल साइकिल में जाती थी जो उसके सबसे बड़े भाई बसंत की थी। अब घर के लोग खाना बनाने के लिए उसे उसकी छोटी मां की मदद करने के लिए कहते हैं इसलिए अब वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ घर के कामों में भी हाथ बटाती थी।

1 दिन उसके स्कूल वाले जंगल में पिकनिक के लिए जाते हैं वह भी अपनी सहेली के साथ वहां जाती है वह वही जगह थी जहां उसके माता और पिता की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी लेकिन उसे यह नहीं पता था । जब सब बच्चे वहां पहुंच जाते हैं उसके टीचर सभी बच्चों को दो -दो की जोड़ी भी बांट देते हैं मीरा अपनी सहेली के साथ जोड़ी बनाती है और उन्हें जंगल में अलग अलग तरह की पत्तियां इकट्ठा करने का प्रोजेक्ट मिलता है जिसे उन्होने पर्ची निकाल कर प्राप्त किया था। फिर उनके शिक्षक उन्हें एक दिशा में जाने को कहते हैं हर बच्चे को अलग-अलग दिशा की ओर भेजा जाता है । मीरा और उसकी सहेली को दलान की दिशा की ओर भेजा जाता है और वे उधर जाते हैं।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें