Life 3

197 9 1
                                    

LOVE TRIANGLE

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

LOVE TRIANGLE

This is introduction about third life. story begins when they went to college.

नई जिंदगी फिर शुरू होती है । अगले सप्ताह 12:00 बजे जब घंटी बजती है और एक नया डब्बा खुलता है आत्मा डब्बे से निकलकर धरती की ओर बढ़ते हुए एक ऐसी महिला के शरीर में जाती है जो मुस्लिम थी वह एक मध्यम वर्ग परिवार की महिला थी उसके पति और वे , दोनों एक ही जगह काम (नौकरी) करते थे ।

9 महीने बाद जब उनका बच्चा जन्म लेता है तो वे उसे अच्छे से पालते हैं और उसके लिए बड़े-बड़े सपने देखते हैं। वे उसके जन्म पर उससे वादा करते हैं कि उसकी परवरिश और उसकी खुशियों में कभी कोई कमी नहीं आने देंगे। जिस कारण वे और बच्चा न लेने का निर्णय लेते है ।

अब कहानी शुरू होती है जब वे उनके बच्चे को पढ़ाना शुरू करते है । उसके माता-पिता उसे एक ऐसे स्कूल में भेजते हैं जहां शहर के बड़े - बड़े अमीर घर के बच्चे पढ़ते थे जिस कारण से उन्हे एक की कमाई का पुरा पैसा उसकी पढ़ाई पर लगाना पड़ता था । उनके बच्चे का नाम था अरमान।

इस कहानी में अगला किरदार है फलक जो एक विधायक की बेटी थी वह भी मुस्लिम थी । वह भी अरमान के बराबर की उम्र की ही थी वह उससे मात्र 1 महीने ही छोटी थी।

अब वे स्कूल में एडमिशन लेते है । जब स्कूल शुरू होता है तो वे दोनों स्कूल में पहले दिन गेट में एक साथ अंदर प्रवेश करते हैं वे दोनो एक दुसरे को देखकर मुस्कुराते हैं उस समय वे दोनो एक दुजे को नही जानते थे जब वे कक्षा में अपने माता पिता के साथ प्रवेश करते है तब वे दोनो एक दुसरे से मिलते है । उनके माता पिता दोनो की दोस्ती करवाते है और उन दोनों को एक ही बेंच में बैठाते हैं(उस समय फलक के पिता विधायक नही थे )।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें