Life 2 continue

214 11 1
                                    

Part 2

धमाके की वजह से हाथी भी मर जाती है क्योंकि कार उससे ही टीक कर खड़ी थी । हाथी का बच्चा यह पूरा दृश्य देख रहा था वह देखता है कि उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है । उसकी मां की मृत्यु के बाद उसकी आंखों से आंसू निकलने लगता हैं, थोड़ी देर बाद आग की लपटों के कारण हाथी का बच्चा वहां से चला जाता है। उसकी आंखों में अब भी दुख भरा हुआ था क्योकी उसने अभी ही अपनी मां को खोया था।

वह घूमते हुए काव्या के पास पहुंच जाता है । वह वहां खड़ा होकर उसे देखते रहता है । हाथी देखता हैं कि काव्या दर्द से चिल्ला रही है फिर काव्या एक-एक करके अपने दोनों बच्चों को जन्म देती हैं जन्म देने के बाद वह उन बच्चों को अपनी बाहों में भरकर देखती है , देखने के थोड़े देर बाद ही वह दर्द के कारण बेहोश हो जाती है। उसकी दोनों बच्चे अब पत्तियों में नग्न पड़े थे और वे रोए जा रहे थे ।

उधर घरवाले चिंता में थे क्योंकि उन्होंने कहा था कि वे 2 घंटे में घर पहुंच जाएंगे लेकिन अब 3 घंटे से अधिक होने वाले थे । कबीर के पिता कबीर के मोबाइल में फोन करते हैं लेकिन उसका फोन नहीं लगता क्योंकि उसका फोन भी धमाके में जल चुका था ।

तब कबीर के पिता उनके दोनों बेटों को उन्हें रास्ते में देखने के लिए जाने को करते हैं। कि कही उनकी गाड़ी खराब तो नहीं हो गयी होगी । वे दोनो उनके पिताजी के कहने पर उन्हे अपनी कार में ढूंढने निकालते हैं । घर से 5 किलोमीटर दूर जाने पर उन्हें एक जलती हुई कार दिखती है । सड़क पर खड़े होकर वे उसे देखते हैं और सोचते हैं कि चलो उनका काम तो तमाम हो गया।

उधर काव्या को होश आ गया था वह अपने बच्चों को अपनी बाहों में भरकर उस कार की ओर बढ़ती है वहां जाने पर वह देखती है कि कबीर उल्टा अधजला पड़ा हुआ है वह अपने बच्चों को पत्तियों में रखकर कबीर को देखने जाती है वह देखती है कि उसकी मृत्यु हो चुकी है ।

वहां उसके मृत शरीर को पकड़ कर वह रोती है थोड़ी देर में आग की लपटों को देखते हुए कबीर के दोनों भाई वहां पहुंच जाते हैं वे काव्या को जिंदा देखकर आश्चर्य हो जाते हैं वे सोचते हैं कि यह कैसे बज गई । वह टूटी हुई रोए जा रही थी तभी रमेश एक बड़ा पत्थर लेकर उसके सर पर मारता है काव्या मुड़कर देखती है वह पाती है कि वह कबीर का भाई है। दुसरे तरफ से सुरेश उस पर बड़े डंडे से वार करता है, अब उसकी भी मृत्यु होने वाली थी और थोड़े समय बाद उसकी मृत्यु हो जाती है । वे काव्या की मौत को पूरी तरह घटना का रूप दे देते हैं वे जैसे ही वहां से निकल रहे थे ।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें