Struggle of little boy1

682 14 0
                                    

यह कहानी उसी रेल की पटरी के किनारे से शुरू होती है इस कहानी के अंदर कमल का मुख्य किरदार है कमल वही बच्चा है जिसे प्रीता ने रेल की पटरी के किनारे छोड़ दिया था।

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

यह कहानी उसी रेल की पटरी के किनारे से शुरू होती है इस कहानी के अंदर कमल का मुख्य किरदार है कमल वही बच्चा है जिसे प्रीता ने रेल की पटरी के किनारे छोड़ दिया था।

कहानी शुरू होती है इस कहानी में एक बूढ़ी औरत रहती है जिसका नाम कमला है वह 70 साल की थी उसके पति का देहांत पहले ही हो चुका था वह झुग्गी झोपड़ी में एक टूटे हुए मकान में रहती थी जिसकी आधी छत भी ढह चुकी थी जिसे उसने घास फूस और तृपाल से ढका हुआ था बारिश के मौसम में वहां से पानी टपकता था । वह ट्रेन में मूंगफली बेच कर अपना गुजारा करती थी मूंगफली बेच कर उसे बहुत थोड़ी कमाई होती लेकिन वह जितना कमाती थी वह उसके लिए पर्याप्त था ।

एक दिन वह जब ट्रेन में मूंगफली बेच रही थी (तब रेलगाड़ी बहुत धीरे थी ) तो उसने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी उसने देखा कि एक बच्चा रेलवे पटरी के किनारे पड़ा हुआ रो रहा था जब उसने यह देखा तो उसने रेलगाड़ी की चैन तुरंत खींच दी जिसके कारण रेलगाड़ी रुक गई वह फौरन नीचे उतरती है और बच्चे के पास जाती है थोड़ी देर बाद ट्रेन आगे बढ़ जाती है।

वह वहां खड़ी होकर बच्चे को प्यार से थोड़ी देर देखती रहती है फिर वह इधर-उधर देखती है कि यह बच्चा किसका है लेकिन उसे कोई नजर नहीं आता वह उसे अपनी गोद में उठाती है और चुप कराती है । थोड़ी देर बाद वह आसपास गुजरते लोगों से उस बच्चे के बारे में पूछती हैं लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था । अब वह सोचने लगती है कि इस बच्चे का क्या करें वह उसे अनाथालय में देने का निर्णय करती है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती क्योंकि उसे अनाथ होने का दुख पता था उसे यह इसलिए पता था क्योंकि वह भी खुद एक अनाथ ही थी उसने अपने माता-पिता को बचपन में ही खोया था और वह अपने चाचा चाची के साथ रहती थी जो उसे बहुत परेशान करते थे।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें