9 collage ki love story

82 6 2
                                    

मीरा और प्रिंस

मीरा और प्रिंस भी अपने डांस की तैयारी करते हैं। मीरा प्रिंस के साथ प्यार से डांस की तैयारी करती और पूरी तरह प्रिंस के अनुसार प्रैक्टिस करती । उसकी हर कहीं बात को मानती थी । जब वे डांस की तैयारी करते करते थक जाते तो दोनों अगल बगल  बैठ कर आराम करते और बातें करते। प्रिंस किसी से ज्यादा बात नहीं करता था लेकिन धीरे-धीरे वह मीरा से खुलकर बात करने लगा। एक दिन प्रिंस को घर से फोन आता है उसके घरवाले प्रिंस को बताते हैं कि कल वीरू की श्राद्ध की तारीख है वे उसे पूछते हैं कि तुम कल घर आ सकते हो? प्रिंस कहता है छोटी मां मैं नहीं आ पाऊंगा और थोड़ी देर बात करने के बाद फोन रख देता है। छोटी मां से बात करने पर प्रिंस वीरू के बारे में सोच कर थोड़ा दुखी हो जाता है प्रिंस की आंखों से आंसू छलक जाते हैं। वह वापस आकर मीरा के बगल में बैठ जाता है मीरा प्रिंस से खड़े होकर पूछती है प्रैक्टिस फिर शुरू करें । प्रिंस अपने आप में वीरू की यादों में खोया हुआ था , मीरा दो बार पूछती है लेकिन वह कोई जवाब नहीं देता मीरा उसे छूकर पूछती है तैयारी फिर चालू करें लेकिन वह कोई जवाब नहीं देता और उसकी तरफ मुड़कर देखता है मीरा देखती है कि प्रिंस की आंखों मे आंसू हैं मीरा उसके बगल में बैठ कर पूछती है क्या हुआ तुम फोन करके आने के बाद से दुखी लग रहे हो ? प्रिंस कहता है कुछ नहीं। मीरा - मैं तुम्हारी डांस पाटनर हूं और मैं तुम्हें अपना दोस्त भी मानती हूं तुम चाहो तो मेरे साथ अपने दुख बांट सकते हो क्योंकि दुख बांटने से दुख कम होता है। प्रिंस कहता है कुछ नहीं। मीरा कहती है आज और प्रैक्टिस रहने देते है बाकी प्रैक्टिस कल करेंगे तुम अपने रूम जाओ और आराम करो ।

वे अगले दिन फिर प्रैक्टिस करने आते हैं प्रिंस मीरा से क्षमा मांगता है और कहता है कल मैं थोड़ा दुखी था सॉरी मैंने तुम्हें नहीं बताया आज मेरे भाई की श्राद्ध है कल छोटी मां ने रोते-रोते फोन किया तो मुझे भी मेरे भाई की याद आ गई। मीरा कहती है तुम्हारे भाई की मृत्यु हो गई है कब‌ ? प्रिंस - 2 साल पहले वह मेरे चाचा का बेटा था लेकिन हम दोनों सगे भाई से कम नहीं थे मुझे उसकी बड़ी याद आती है।यह कहने के बाद प्रिंस कहता है चलो प्रैक्टिस करते हैं फिर वे प्रैक्टिस करते हैं मीरा प्रिंस की खुश करने के लिए जानबूझकर डांस में मजाकिया स्टेप करती है जिसे देखकर प्रिंस हंसने लगता है । डांस की प्रैक्टिस करते करते वे भी एक दूसरे के करीब आने लगे थे‌ मीरा उसके लिए खाना बनाकर भी लाती थी वे दोनों एक साथ खाना भी खाते । प्रिंस से दोस्ती होने के कारण पार्थ भी उसके साथ खाना खाने आ जाता था मीरा उसे भी खाना देती वे तीनों अच्छे दोस्त बन गए थे।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें