23 collage ki love story

123 4 2
                                    

नाटक की प्रेक्टिस में बार-बार बाधा आ रही थी पहले आगाज और मानिक के कारण ,फिर अरमान और सुनीता के कारण। आगाज ने पार्थ को अब टीम का हेड बनाया था। वह अब अपने अनुसार पात्र को बिठाकर नये तरीके से नाटक को तैयार करता है। यह बात पार्थ को ही पता थी कि वे मानिक और सुनीता को बचाने के लिए हॉस्टल से भागे हैं लेकिन जब भी कोई पूछता तो वह कहता था उनके घर में कोई जरूरी काम होने के कारण सभी घर गए हैं ।

इस तरह कंपटीशन का दिन भी आने ही वाला था। इस बार वे एक घंटे नहीं बल्कि दो-तीन घंटे प्रैक्टिस करते है कंपटीशन वाले दिन वे पूरी हिम्मत और साहस के साथ अपना परफॉर्मेंस देते हैं और नाटक खत्म होने पर बहुत जोरों से तालियां बजती है। आज सिर्फ कंप्लीशन ही होते हैं और रिजल्ट 2 दिन बाद पुरस्कार वितरण के दिन बताया जायेगा।

सभी एक जगह से दूसरी जगह भागते रहते हैं आगाज ने मानिक को नहीं बताया था कि वे इधर उधर क्यों छुप रहे हैं लेकिन जब मानिक पूछता है कि हम क्यों भाग रहे हैं तब आगाज बताता है कि तुम्हें मेरे पापा से बचाने के लिए। वह कहता है जब हमारे बारे में पोस्टर लगे तब मेरे पापा की पार्टी(दल) में बहुत बदनामी हुई उसका बदला लेने के लिए वे तुम्हें ढूंढ रहे हैं। वह पूछता है कि अरमान और सुनीता भी क्यों हमारे साथ छिप रहे हैं तब अरमान बताता है कि उसने फलक का दिल तोड़ा है इसलिए वे उससे बदला लेने के लिए सुनीता को नुकसान पहुंचाना चाहते है वे भी इतना नीचे गिर जाएंगे मुझे पता नहीं था।

वे पहली वाली जगह को छोड़कर दूसरी जगह जाते हैं क्योंकि वे एक जगह रहते तो जल्दी पकड़ा जाते। ऐसे करते करते उनके पास रखे पैसे भी खत्म हो जाते हैं ।जब आगाज़ अपने एटीएम से पैसे निकालने जाता है तब आगाज पाता है कि उसके पापा ने उसके कार्ड को बंद करवा दिया हैं। पैसे ना होने के कारण उन्हें 1 दिन भूखा रहना पड़ता है, भूखा रहने पर आगाज को खाने की कीमत समझ आती है क्योंकि वह हमेशा खाना बर्बाद करता था। ऐसे ही भूखे पेट वे एक और दिन काटते हैं तब मानिक अरमान से कहता है कि हम ऐसे कब तक छिपते रहेंगे एक न एक दिन वे हमें पकड़ ही लेंगे । आगाज उसके बात को मानता है कि मानिक सच कह रहा है ।एक तो पैसा भी नहीं थे तब वे सभी खुद ही उनके पास जाने का निर्णय करते हैं ।वे सभी खुद ही उनके आदमियों के पास जाते हैं और आराम से पकड़ा जाते हैं वे उनसे कहते हैं हमारे साथ जबरदस्ती करने की कोई जरूरत नहीं हम खुद मेरे पापा से मिलना चाहते हैं किडनैपर्स उसके बात को मानते हैं और सभी को आगाज के घर ले जाते हैं ।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें