Life 1

336 8 4
                                    

Family love

यमराज के वहां जाने के 7 दिन बाद पहला डब्बा खुलता है और एकदम से एक चकाचौंध कर देने वाली रोशनी वहां के बाहर निकलती है जो कमल की पहली आत्मा थी उसकी आत्मा वहां से तेज गति से निकलकर धरती की ओर आती है और आत्मा एक महिला के गर्भ में चली जाती है फिर वही से...

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

यमराज के वहां जाने के 7 दिन बाद पहला डब्बा खुलता है और एकदम से एक चकाचौंध कर देने वाली रोशनी वहां के बाहर निकलती है जो कमल की पहली आत्मा थी उसकी आत्मा वहां से तेज गति से निकलकर धरती की ओर आती है और आत्मा एक महिला के गर्भ में चली जाती है फिर वही से उसकी पहली जिंदगी की पहली कहानी शुरू होती है ।

इस बार वह एक बड़े परिवार में जन्म लेता है जहां उसके दो दादा होते हैं उन दोनों दादाओं के 1-1 पुत्र थे बड़े दादा के पुत्र का नाम विमल और छोटे दादा के पुत्र का नाम चिराग था विमल का विवाह एक बड़े संपन्न घर से हुआ था वही चिराग का विवाह मध्यमवर्ग परिवार से हुआ था विमल स्वभाव से कड़क एवं समय का पाबंद था वह सरकारी जॉब में था वही चिराग शांत ,कोमल और सीधे स्वभाव का व्यक्ति था उसकी पत्नी छोटे घर और किसान की पत्नी होने के कारण थोड़ी दबी हुई रहती थी।

चिराग किसान था वह दोनों दादाओं की जमीन पर खेती करता और विमल को फसल कटने के बाद उसके मुनाफे का थोड़ा हिस्सा अपने मन से उसे दे देता । विमल के तीन बच्चे थें बड़े बच्चे का नाम पृथ्वी मझले बच्चे का नाम प्रिंस और उसकी एक छोटी बेटी माया थी वही चिराग के दो बेटे थे बड़ा बेटा वीरू छोटा बेटा राम था । प्रिंस और वीरू का जन्म लगभग एक ही साथ हुआ था यही 1 महीने के अंतर रहा होगा दोनों के बीच।

अब कहानी शुरू होती है जब पृथ्वी का जन्म हुआ था घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी जैसे कि हमेशा पहले बच्चे के आने पर होता है सब खुश थे घर के सभी लोग उसे बहुत प्यार करते थे उसकी सारी ख्वाहिशें पूरी करते थे उसे कभी रोने नहीं देते उसका पूरा ध्यान रखते । फिर दो साल बाद दूसरे बच्चे का जन्म होता है। वह वही बच्चा है जिसकी 7 जिंदगी होती है यानि कि कमल की आत्मा ।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें