Life 1 continue

243 10 0
                                    


उसने कहा कि मेरे पास विडियो अभी तो नहीं वह मेरे घर में है। प्रिंस उससे कहता है कि आप हमारे घर वह वीडियो लेकर आ सकते हैं ताकि वह घर वालों को दिखा सके कि उसने वीरु को नहीं मारा बल्कि उसे पत्थर से टकराने की वजह से चोट लगी है । तो उसने हां कहा और कहा कि मैं कल शाम को वीडियो लेकर तुम्हारे घर आ जाऊंगा ।

दोनों अलग होकर अपनी घर की दिशा की ओर बढ़ने लगते हैं और प्रिंस अपने घर आ जाता हैं आज वह बहुत खुश था क्योंकि उसे पता चल गया था कि वह वीरू की हालत के लिए जिम्मेदार नहीं है । बहुत दिनो बाद उसे थोडी़ खुशी मिली थी।

उधर उसी दिन वीरू को भी होश आ जाता है और शाम तक वह पूरी तरह बात करने की हालत में आ जाता है और वह उसकी मां से पूछता है सभी कहा है , प्रिंस कहां है वह मुझे देखने नहीं आया तो उसकी मां घर में हुए पूरी घटना उसे बताती है वीरू के पिताजी भी वही थे यह सब सुनने के बाद वीरु ने बताया कि उसे गेद नही लगी बल्कि वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया था तभी उसे चोट लग गई होगी।

उधर घर पर सब थे ।छोटे दादा, बड़े दादा ,उसके भाई बहन, प्रिंस की मम्मी ,प्रिंस ,सभी घर पर थे। तभी उसी समय वहां प्रिंस के दोस्त का भाई आता है और वह घर वालों को वीडियो दिखाता हैं वे सब देखते हैं कि वीरू खुद गिर गया था और उसे पत्थर से चोट लगी थी यह देखकर सब घर वालो की आंख में आंसू आ जाते हैं और वे प्रिंस को जिम्मेदार ठहराने के लिए उससे माफी मांगते हैं।

तभी प्रिंस के दोस्त का भाई कहता है कि इन दोनों भाइयों की दोस्ती बहुत गहरी है वे दोनों भाई दो जिस्म एक जान की तरह हैं वे एक दूसरे को कैसे हानि पहुंचा सकते हैं उसने सब घरवालों को तलाब में हुई घटना के बारे में भी बताया कि कैसे प्रिंस ने अपनी जान पर खेलकर वीरू की जान बचाई थी जबकि प्रिंस को भी अच्छे से तैरना नहीं आता यह सब सुनने के बाद अब घर वालों के ह्रदय में प्रिंस के लिए प्यार बड़ जाता है।

अगले दिन विरू उसके पापा और उसकी मम्मी अस्पताल से घर आते हैं और वीरू के पापा चिराग, प्रिंस से माफी मांगते हैं। वीरू और प्रिंस एक दूसरे से गले मिलते हैं और उनका परिवार फिर से सब कुछ भुला कर एक साथ रहने लगते है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें