18 Collage ki love story

78 6 0
                                    

अगले दिन

आज सुबह ,तारीख 13 फरवरी, अभी चल रहा था वैलेंटाइन सप्ताह । मीरा और प्रिंस अच्छे से वेलेंटाइन सप्ताह मनाते हैं मीरा प्रिंस के लिए प्रिंस मीरा के लिए तोहफा लाता है वे दोनों ही उस ग्रुप में कपल बने थे और बाकी लोग की जोड़ी बननी अभी बाकी थी। सभी डांस सीखते सीखते सभी एक दूसरे के करीब आने लगे थे। अरमान - सुनीता , मयंक - प्रियल ये भी अब बहुत करीब आने लगे थे ।सभी शाम को फिर प्रैक्टिस करते हैं।प्रैक्टिस के बाद सभी वहां से चले जाते है ।बाकी सात ही वहां इकट्ठा होते हैं और सपने के बारे में बाते करते है ।

मीरा कहती है मुझे मेरा प्यार मिल चुका है मेरा भाई। प्रिंस मुझे भी मेरा परिवार मिल चुका है लेकिन तुम लोगों को तुम्हारा प्यार कब मिलेगा। तब अरमान कहता है मैंने तो मेरे प्यार को सपने में देखा लेकिन वे दो थे मैं अभी भी कंफ्यूज हूं कि उनमें से मेरा प्यार कौन है ।तब वे पूछते है कि वे कौन है तब अरमान बताता है मैंने सपने में सुनीता को देखा वह मुझे बहुत अच्छी लगती है और मैं उसे पसंद भी करता हूं लेकिन उस सपने में फलक भी थी जिसके बारे में मैं स्कूल से जानता हूं और उसके लिए प्यार जैसा महसूस भी करता हूं मैं इन दोनों में कंफ्यूज हूं मैं क्या करूं। तब मीरा कहती है कल सुबह तुम गुलाब ले लेना और अपने हाथ में गुलाब रखकर सोचना जब तुम उनके बारे में सोचोगे तो तुम्हारा दिल किसके लिए धड़कता है और किसके बारे में सोचकर तुम्हें अच्छा लगता है वही तुम्हारी सच्चा प्यार है ।तुम उसे वह गुलाब दे देना अगर तुम्हारा प्यार सच्चा होगा तो वह जरूर हां कहेंगी।क्या पता वह भी तुमसे प्यार करती हो। मैंने कई बार देखा है उसे तुम्हें देखते हुए ।

तब मयंक कहता है मैंने भी अपने प्यार को देखा वह प्रियल है मैं उसे बचपन से प्यार करता हूं लेकिन आज तक कह नहीं कर पाया ।मीरा कहती है यार मयंक इस बार तुम्हें कहना होगा। मयंक- मैं उससे ढंग से आंखें नहीं मिला पाता ,कहूंगा कैसे । मीरा- आज तुम कहने की बहुत प्रैक्टिस करो और कल वैलेंटाइन डे के दिन मन की बात जुबां पर लाओ और कह दो कि मुझे तुमसे प्यार है।

💞The Seven Life For Love Desire (Hindi)जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें