सबसे बडी शक्ति ईश्वर है

695 10 0
                                    

इस पूरे ब्रह्माण्ड में अगर कोई शक्ति है जो सँसार की समस्त अच्छी और बुरी शक्तियों को नियँत्रित कर सकती है तो वो ईश्वर ही है । ये बात अलग है कि हर धर्म में ईश्वर का स्वरुप अलग अलग होता लेकिन सत्य तो ये है कि वो सब एक ही शक्ति पुँज के अलग अलग नाम हैं ।
भूत प्रेत , दैत्य दानव, मानव और पशु पक्षी सभी की शक्तियाँ ईश्वर के आगे बहुत छोटी हैं ।
इसलिए किसी भी शक्ति के प्रभाव में आने से पहले इतना अवश्य ध्यान में रखें कि ईश्वर सबसे बडी शक्ति है । समस्त शक्तियों का केन्द्र ईश्वर है ।
और ईश्वर का दरवाजा सबके लिए खुला रहता है बस बात सिर्फ विश्वास और अविश्वास की होती है।

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें