इस पूरे ब्रह्माण्ड में अगर कोई शक्ति है जो सँसार की समस्त अच्छी और बुरी शक्तियों को नियँत्रित कर सकती है तो वो ईश्वर ही है । ये बात अलग है कि हर धर्म में ईश्वर का स्वरुप अलग अलग होता लेकिन सत्य तो ये है कि वो सब एक ही शक्ति पुँज के अलग अलग नाम हैं ।
भूत प्रेत , दैत्य दानव, मानव और पशु पक्षी सभी की शक्तियाँ ईश्वर के आगे बहुत छोटी हैं ।
इसलिए किसी भी शक्ति के प्रभाव में आने से पहले इतना अवश्य ध्यान में रखें कि ईश्वर सबसे बडी शक्ति है । समस्त शक्तियों का केन्द्र ईश्वर है ।
और ईश्वर का दरवाजा सबके लिए खुला रहता है बस बात सिर्फ विश्वास और अविश्वास की होती है।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।