ज्ञान एक ऐसी आग है जो इंसान को कभी कोई नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि हर सम्भावित नुकसान से बचने का मार्ग प्रशस्त करती है। हर इंसान हर समय कुछ न कुछ सीखता रहता है ।
अगर आपको कोई भी अच्छा ज्ञान मिल रहा है तो उसे बेहिचक ग्रहण कर लेना चाहिए बिना ये परवाह किये कि ज्ञान देने वाला कोई बच्चा है,बूढा है, दोस्त है कि दुश्मन है,अमीर है कि गरीब है,छोटा है कि बडा है या साधू है कि भिखारी है।
याद रखिए ज्ञान कहीं से भी लिया गया हो ज्ञान हमेशा पवित्र होता है।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Duchoweहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।