ऐसी कोई शादी नहीं होती जिसमें मोल भाव नहीं होता लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कितनी लडकियों को जलाया और मारा जाता है इस दहेज के लालच में ?
बहुत से लोगों से मैंने सुना है कि ये दहेज नहीं ये तो उपहार है परम्परा है।
पर कुछ भी हो है तो दहेज ही न, औऱ दहेज हर रूप मे बुरा और लालच को बढाने वाला होता है।
इसलिए दहेज देने से पहले सामने वाले की लालच को पहचाने और उसी के अनुसार रिश्ते तय करें।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Espiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।