इंसान के जीवन में
उतार चढ़ाव आते रहते हैं । कभी इंसान
खुश रहता है तो कभी दुखी ।
जब इंसान के साथ कुछ बुरा
होता है तो वह यही सोचकर
परेशान रहता है
कि
मेरे साथ ही ऐसा क्योँ हुआ,
कैसे हुआ ?
मै आपको बताना चाहूँगा
कि ये जीवन है इसमें
कुछ न कुछ हमेशा घटित होता रहेगा बस जरूरत है तो आपको तैयार
रहने की । अगर आप अपने में एक बात अच्छी तरह बैठा ले कि जो भी होता है
अच्छे के लिए ही होता है तो
आपमें हमेशा हर मुसीबत से लड़ने की उर्जा पैदा होती रहेगी ।
और सच भी है कि
जीवन की हर घटना एक नयी सीख देती है ।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Espiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।