वो इंसान बडा नहीं होता जिसके पास पैसा होता है, रुतबा होता है या ताकत होती है
वो इंसान बड़ा होता है और इज्जत उसी की होती है जिसकी सोच बड़ी होती है जो इंसान को इंसान समझता है ,जो दिमाग के साथ साथ दिल से भी सोचता है, जो जीवों को लिए अपने मन में दया भाव रखता है ।
इसलिए ऊँची शोहरत के साथ अपनी सोच भी ऊँची रखो । जात पात , छुआ छूत, ऊँच नीच ये सब छोटी सोच का ही परिणाम है । इसलिए सोच बदल दो समाज खुद बदल जायेगा
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।