ये तो सत्य है कि कोई भी इंसान पूर्ण नही होता सब के अन्दर कुछ न कुछ कमी अवश्य होती है।
आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो बार बार गलती करके भी सामने वाले की नजर मे अच्छा बन के रहना चाहते है
ऐसे लोगों की ये अवधारणा होती है कि उनकी गलती कोई पकड़ ही नही सकता
वो जो कोई भी गलत काम करेंगे या झूठ बोलेंगे कोई कभी जान नही पायेगा औऱ वो इसी तरह सबको उल्लू बनाते रहेंगे।
ऐसे लोग ये नही जानते कि उनकी गलतियों का हिसाब भले ही किसी इंसान के पास न हो पर उनके गुनाहों का हर तरह.का लेखा जोखा दुनिया के सबसे बडे न्यायाधीश ईश्वर के पास हर समय मौजूद रहता है जिसकी सजा भी उन्हें मिलनी ही मिलनी है।
इसलिए कुछ भी गलत करने या झूठ बोलने से पहले ध्यान मे रखिए कि
ईश्वर सब देखता है।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualeहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।