इस दुनिया में चाहे ताकत हो चाहे दौलत हर किसी को नहीं मिलती।
ये दोनों चीज ईश्वर कुछ खास लोगों को देते हैं।
ताकत का इस्तेमाल किसी को डराने धमकाने या किसी का हक हडपने के लिए नही बल्कि किसी असहाय को बचाने औऱ गरीबों को हक दिलाने मे करना चाहिए।
वहीं दौलत भी ईश्वर दिखावा करने, ताकत इकठ्ठा करने या किसी की इज्जत खरीदने मे नहीं बल्कि नेक काम मे इस्तेमाल करने के लिए देता है।
इससे आपकी ताकत और दौलत मे कमी नही आयेगी क्योंकि जितनी दौलत और ताकत आप किसी गरीब मजबूर इंसान की मदद पर पर खर्च करेंगे उससे दोगुनी दौलत और ताकत ईश्वर आपको पुनः वापस करेगा।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।