मैंने काफी लोगों को देखा है कि वो ए.टी.एम. मशीन से पैसा निकालने के बाद वहीं गिनने लगते है जो कि बेहद बेवकूफी भरा काम है औऱ खतरनाक भी।
मान लीजिए अगर मशीन ने आपको कम पैसे दिये तो क्या वो आपके कहने से दुबारा दे देगी?
नहीं।
तो क्या फायदा वहाँ पैसा गिनने का।
ऊपर से आप न जाने कितने लोगों की नजर मे आ जाते हैं जो कि आपकी जान औऱ माल दोनो के लिए अच्छा नहीं है।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।