ईश्वर हमेशा अच्छे लोगों का साथ देता है। देर सवेर ही सही पर अच्छे लोगों के साथ अच्छा ही होता है।
अगर हम.ये सोचकर अच्छाई का रास्ता छोड़ दे कि फला इंसान ने बुराई के रास्ते पर चलकर बहुत तरक्की की है तो ये हमारी भूल होगी।
याद रखिए बुराई का रास्ता भले ही आसान हो पर उसका अंजाम बहुत बुरा होता है और अच्छाई की राह भले ही कठिन हो पर उसका फल या अंजाम हमेशा मीठा ही होता है।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।