किसी का विश्वास मत तोडिये

118 2 0
                                    

हमारी जिन्दगी मे कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन पर हम आँख बन्द करके विश्वास करते हैं औऱ ऐसे भी लोग होते है जो हमारे ऊपर भी आँख बन्द करके यकीन करते हैं।
याद रखिए कि विश्वसनीय लोग दुनिया में दुर्लभ होते हैं इसलिए अगर आप पर कोई विश्वास करता है तो उसका यह विश्वास हमेशा बनाए रखने की कोशिश करें।
दुनिया एक दूसरे पर विश्वास से ही टिकी है।
अगर एक बार आपने किसी का विश्वास तोड़ा तो याद रखिए वह पूरी जिन्दगी कभी भी आप पर पूरी तरह विश्वास नही कर पायेगा।

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें