टेंशन या अवसाद राजा नहीं आपका गुलाम है

279 1 0
                                    

अवसाद या टेँशन को अगर
आप अपने ऊपर हावी होने देंगे
तो वो आपके ऊपर शासन करेगा और आपको अपने हिसाब
से सँचालित करेगा ।
इसके बिपरीत अगर आप अवसाद को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे तो वो आपके हिसाब से चलेगा आप जब चाहेंगे उसे अपने जीवन से उखाड़ फेकेंगे । बस करना इतना है कि छोटी छोटी बातों पर नाराज होने के बजाय अपने आप को सम्भालकर अपने मन को प्रसन्न रखने का प्रयास करना चाहिए ।
याद रखिए जीवन खुशियों के मोती बटोरने के लिए है
टेंशन या अवसाद के कंकड पत्थर इकठ्ठा करने के लिए नहीं ।

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें