काम कोई भी हो जल्दी मे बिगड़ ही जाता है।
इसलिए कोई भी काम आप कर रहे हों पहले उसकी योजना बना लें फिर आराम से उस काम को पूरा करें।
हाँ कुछ मामलों में जल्दबाजी उचित होती है जैसे किसी मरीज को अस्पताल ले जाना हो या आग बुझानी हो या किसी के जीवन या किसी की इज्जत का सवाल हो पर उसमें भी सावधानी जरूरी है, वरना आप जल्दबाजी मे खुद को भी नुकसान पहुंचा सकते हो।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।