सच हारता नहीं,झूठ जीतता नहीं

706 5 0
                                    

हमेँ झूठ बोलने की आदत तब पडती है जब हम आश्वत हो जाते हैँ कि हमारा झूठ कभी पकडा नहीं जायेगा लेकिन ये हमारी सबसे बडी भूल होती है ।हम अपने जीवन मेँ चाहे कितना भी झूठ बोलेँ लेकिन ये हमेशा ध्यान मेँ रखेँ कि सत्य कभी हारता नहीँ । हम भले ही कुछ पल के लिये सच को दबा देँ पर सच झूठ पर हमेशा विजयी होगा इतना निश्चित है इसलिये जब कभी आदत से या मजबूरी मेँ झूठ बोलना पडे तो, सच के सामने आने पर उसके परिणाम के लिये हमेँ तैयार रहना चाहिये ।

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें