हमेँ झूठ बोलने की आदत तब पडती है जब हम आश्वत हो जाते हैँ कि हमारा झूठ कभी पकडा नहीं जायेगा लेकिन ये हमारी सबसे बडी भूल होती है ।हम अपने जीवन मेँ चाहे कितना भी झूठ बोलेँ लेकिन ये हमेशा ध्यान मेँ रखेँ कि सत्य कभी हारता नहीँ । हम भले ही कुछ पल के लिये सच को दबा देँ पर सच झूठ पर हमेशा विजयी होगा इतना निश्चित है इसलिये जब कभी आदत से या मजबूरी मेँ झूठ बोलना पडे तो, सच के सामने आने पर उसके परिणाम के लिये हमेँ तैयार रहना चाहिये ।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Espiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।