आपने लोगों ने सुना होगा किसी को कहते कि फला इंसान में ईगो बहुत है या फला इंसान किसी से ठीक से बात नहीं करता।
दरअसल, ऐसे इंसान कभी कोई रिश्ता संजो के नहीं रख सकते वजह ये है कि रिश्ते जज्बात से बंधे होते हैं और इसमें लचीलापन होना जरूरी है और ईगो वाले इंसानों में झुकने की आदत नहीं होती ये टूट जाएंगे पर झुकेंगे नहीं।
अगर आप में भी ईगो है पर आप रिश्ते भी संभाल के रखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना ईगो त्यागना होगा ।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।