झुकना जरूरी है

102 0 0
                                    

आपने लोगों ने सुना होगा किसी को कहते कि फला इंसान में ईगो बहुत है या फला इंसान किसी से ठीक से बात नहीं करता।

दरअसल, ऐसे इंसान कभी कोई रिश्ता संजो के नहीं रख सकते वजह ये है कि रिश्ते जज्बात से बंधे होते हैं और इसमें लचीलापन होना जरूरी है और ईगो वाले इंसानों में झुकने की आदत नहीं होती ये टूट जाएंगे पर झुकेंगे नहीं।
अगर आप में भी ईगो है पर आप रिश्ते भी संभाल के रखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना ईगो त्यागना होगा ।

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें