किसी के भी जीवन में हमेशा अच्छा नहीं हो सकता लेकिन अगर सोच सकारात्मक है तो इंसान बुरे वक्त में भी खुश रहने का बहाना खोज सकता है।
जैसे अगर आप कहीं जा रहे हैं और बिल्ली ने आपका रास्ता काट दिया तो आप क्या करेंगे ? तो आप जहाँ जा रहे हैं वहाँ नहीं जायेंगे। पर ये तो एक नकारात्मक सोच है । आखिर बिल्ली का इसमें क्या कसूर है ये आपकी सोच का कसूर है क्योंकि आपके दिमाग ने पहले ही सोच रखा है कि बिल्ली का रास्ता काटना गलत और अशुभ है ।
लेकिन सच तो ये है कि दुर्घटना तब भी हो सकती है जब बिल्ली ने आपका रास्ता नहीं काटा हो।मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें परिस्थितियाँ अपने आप आपके पक्ष में हो जायेंगी।
बिल्ली के रास्ता काटने के बाद बिल्ली को कोसने के स्थान पर आपको उसका धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उसने आपको सचेत किया है कि आगे खतरा हो सकता है और सावधान रहने की जरूरत है।
ये एक सकारात्मक सोच है जो आपको सुरक्षित रखेगी और आपका काम भी नहीं रुकेगा।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Duchoweहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।