अगर कोई बच्चा डरा हुआ है तो आपकी छोटी सी मुस्कान उसका हौसला बढा सकती है।
आपका कोई खास अगर आपसे रूठा है या
गुस्सा है तो आपकी छोटी सी मुस्कान उन्हें मना सकती हैअपनी मुस्कुराहट की ताकत पहचानिए
इसमें बहुत आकर्षण हैये छोटी सी मुस्कान की ही ताकत है कि आप अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड की वो बात भी मान लेते हैं जो बात आप हम जैसे दोस्तों के लाख अनुरोध के बाद भी नही मानने वाले होते है
(और आसानी से जेब ढीली कर देते हो)कुल मिलाकर याद रखिए कि
मुस्कान उर्जा का स्रोत है तो
(बीवियों के लिए) काम निकलवाने का जरिया भी।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Espiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।