हर इंसान की सोच औऱ नजरिया अलग अलग होता है हो सकता है जो आपकी नजर मे सही हो दूसरे की नजर मे गलत हो औऱ जो आपकी मे गलत हो दूसरे की नजर मे सही हो।
अगर घर परिवार मे आपके फैसले का कोई विरोध कर रहा है या आपके विचारों से सहमत नहीं है तो उनसे गुस्सा या नाराज होने से पहले यह जानना आवश्यक है कि उनके असहमत होने के पीछे कारण क्या है।
भले ही आप घर के बडे हो मगर से छोटों की बात समझना भी आपका फर्ज है।ये जरूरी नहीं कि हम ही हमेशा सही हों,कभी कभी अपने से छोटे लोगों से भी हमें बडी सीख मिल जाती है।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Духовныеहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।