अक्सर ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर लोगों को उनके मन का काम या नौकरी नही मिलती इस वजह से उन्हें हमेशा अपने काम से शिकायत रहती है।
हर इंसान के सपने बडे होते है इस वजह से वह छोटे काम करने मे शर्म या हिचक महसूस करता है जो कि गलत है।
अगर आपने कोई काम शुरू किया है तो ये मत सोचो कि काम छोटा है या बडा बल्कि ये सोचकर गर्व महसूस करो कि कम से कम आपने काम शुरू तो किया ।
याद रखिए बडे सफर की शुरुआत छोटे कदमों से ही होती है वरना दुनिया मे ऐसे भी लोग हैं जो बडे के चक्कर मे बहुत समय गँवा देते हैं औऱ अपनी वो हालत कर लेते हैं कि किसी छोटे काम के लायक भी नहीं रहते।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Spiritualहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।