किसी का दिल दुखाने से पहले

193 1 0
                                    

किसी ने सही कहा है कि किसी भी चोट का घाव भर सकता है लेकिन बातों से लगा घाव कभी नहीं भरता।
अपनी बातों से किसी अच्छे इंसान का दिल नही दुखाना चाहिए क्योंकि अच्छे इंसानों के दिल में भगवान का वास होता है तो इस प्रकार दिल भगवान का मन्दिर हुआ।
क्या आप चाहते हैं भगवान के मन्दिर को नुकसान पहुँचाना ?
नही ना.।।
तो भूलकर भी अपनी बातों से किसी अच्छे इंसान का दिल मत दुखाइयेगा।

जीवन के आधारभूत सत्यजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें