किसी ने सही कहा है कि किसी भी चोट का घाव भर सकता है लेकिन बातों से लगा घाव कभी नहीं भरता।
अपनी बातों से किसी अच्छे इंसान का दिल नही दुखाना चाहिए क्योंकि अच्छे इंसानों के दिल में भगवान का वास होता है तो इस प्रकार दिल भगवान का मन्दिर हुआ।
क्या आप चाहते हैं भगवान के मन्दिर को नुकसान पहुँचाना ?
नही ना.।।
तो भूलकर भी अपनी बातों से किसी अच्छे इंसान का दिल मत दुखाइयेगा।
आप पढ़ रहे हैं
जीवन के आधारभूत सत्य
Tâm linhहर इंसान के जीवन में ऐसा समय जरूर आता है जब उसे समझ में नहीं आता कि वो क्या करे और क्या न करे या किधर जाये किधर न जाये ऐसे में कुछ आधारभूत सत्य उसका मार्गदर्शन कर सकते है ।